आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (GT) और गुजरात टाइटंस (GT) की टक्कर होगी। कल (6 अप्रैल) शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद 44 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद उन्हें लगातार तीन मैचों में करारी शिकस्त मिली है।
वहीं गुजरात टाइटंस का आगाज निराशाजनक रहा था। उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT ने इस हार से उबरकर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धांसू जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस की टीम इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें: 'अफगानी दर्शकों ने गाली दी', खुशदिल की लड़ाई पर PCB ने दी सफाई
SRH और GT के टॉप ऑर्डर के बीच मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले सीजन तहलका मचाया हुआ था। मगर इस बार ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा वैसा कमाल नहीं कर पाए हैं। SRH के लिए पहला सीजन खेल रहे ईशान किशन भी शतक ठोकने के बाद कुछ खास नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की मजबूती उनकी टॉप-3 है। साई सुदर्शन और जोस बटलर ने निरंतरता दिखाई है। शुभमन गिल ने भी अच्छी शुरुआत की है। गिल बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे।
GT का पलड़ा भारी
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए GT की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मोहम्मद सिराज और साई किशोर आग उगल रहे हैं। पहले मैच में महंगे जाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार वापसी की है। GT की बैलेंस टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए SRH को अपना बेस्ट देना होगा। दोनों टीमों की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी GT 3-1 से आगे है।
यह भी पढ़ें: CSK ने लगाई हार की हैट्रिक, DC ने चेपॉक में 25 रन से धोया
SRH vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 5
- GT जीती - 3
- SRH जीती - 1
- बेनतीजा - 1
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर - जीशान अंसारी
गुजरात टाइटंस - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर - ग्लेन फिलिप्स/ईशांत शर्मा