आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। 23 अप्रैल (बुधवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में SRH ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे, जिसे MI ने 3 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत रही। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 26 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी। 

 

बैक टू बैक 2 बड़ी जीत के साथ MI ने पॉइंट्स टेबल में 3 पायदान की छलांग लगाई है। वे 9 मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास भी 10-10 पॉइंट्स हैं लेकिन मुंबई इंडियंस का नेट रेट (0.673) उनसे काफी बेहतर है। RCB और PBKS के लिए अच्छी बात है कि उन्होंने MI की तुलना में एक-एक मैच कम खेला है। दूसरी ओर पिछले सीजन की फाइनलिस्ट SRH एक और हार के साथ प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने की विराट कोहली वाली गलती, तोहफे में दिया विकेट

 

 

IPL में 8 साल बाद रोहित ने किया यह कारनामा 

 

रोहित शर्मा ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मुंबई इंडियंस जब जीत से महज 14 रन दूर थी, तब वह ईशान मलिंगा का शिकार बने। आईपीएल 2025 के पहले 5 मैचों में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं पार करने वाले रोहित ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। 2016 सीजन के बाद उन्होंने पहली बार बैक टू बैक आईपीएल फिफ्टी लगाया। रोहित ने अपनी पारी के दौरान टी20 में 12 हजार रन भी पूरे किए।

 

सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। तिलक वर्मा 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे। रायन रिकलटन और विल जैक्स ने क्रमश: 11 और 22 रन का योगदान दिया। 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? RR का नाम, हंगामे की पूरी कहानी

 

क्लासेन-मनोहर ने बचाई SRH की लाज

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में 4 विकेट खो दिए थे। ट्रेविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (8) को ट्रेंट बोल्ट ने सस्ते में चलता किया। ईशान किशन (1) ने अपना विकेट मुंबई इंडियंस को तोहफे में दे दिया। नीतीश कुमार रेड्डी (2) ने एक बार फिर निराश किया। 35 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) ने 99 रन की साझेदारी कर घरेलू दर्शकों के सामने SRH की थोड़ी लाज रखी। मुंबई इंडियंस की ओर से बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।