इंडियन प्रिमियम लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स प्वाइंटस टेबल में लगातार पिछड़ते जा रही है। अब तक राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ प्वाइंटस टेबल में 8वें स्थान पर है। पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच 19 अप्रैल को हुआ था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) सिर्फ 2 रनों से हार गई थी। आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 14 साल के वैभव सूर्यवंसी ने डेब्यू किया था।
राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन चोट की वजह से इस मैच से बाहर थे। इस मैच में मिली हार के बाद राजस्थान की टीम एक और विवाद में फंस गई है। राजस्थान की टीम पर इस मैच में मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। यह आरोप राजस्थान के बीजेपी विधायक और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड हॉक कमेटी के संयोजक ने लगाए हैं।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान को लास्ट ऑवर में 9 रन की जरुरत थी। राजस्थान की टीम लास्ट ऑवर में 7 रन ही बना पाए और 2 रनों से हार गई। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एड हॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने राजस्थान की टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आईपीएल पर कई सवाल उठाए और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें: ईडन गार्डंस में टेबल टॉपर GT के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी KKR
राजस्थान रॉयल्स पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी विधायक और आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने रविवार देर रात मीडिया से बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स और खेल परिषद पर गंभीर आरोप लगाए। जयदीप बिहाणी ने कहा, ' क्या कभी होम ग्राउंड पर इस तरह से कोई टीम हारी है। दिल्ली के खिलाफ सुपर ऑवर में हुई हार समझ आती है लेकिन पिछले मैच में तो लास्ट ऑवर में सिर्फ 9 रन बनाने थे। दमदार खिलाड़ी क्रीज पर खेल रहे थे। इसके बावजूद 9 रन नहीं बना पाए। पता नहीं क्यों राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच गंवा दिए।'
जयदीप बिहाणी ने आरोप लगाए कि यह सब सोची समझी साजिस के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हें देखकर तो जो बच्चा क्रिकेट की समझ रखता है, उसने भी अपने टीवी को फोड़ दिया होगा।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ साजिश
जयदीप बिहाणी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने कई इंटरनेशनल मैचों का आयोजन करवाया है। पहले भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आईपीएल के मैचों का आयोजन करवा चुका है लेकिन इस बार जानबूझकर हमें इस मैच के आयोजन से बाहर रखा गया है।
जयदीप ने कहा, 'आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने पहले आरसीए को ही पत्र भेजा था, जिला परिषद को नहीं। बीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स ने बहाना बनाया कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से कोई डील नहीं है। अगर डील नहीं है, तो क्या हुआ? क्या आप हर मैच के लिए जिला परिषद को भुगतान नहीं कर रहे हैं?' उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी के सदस्यों के एक्रीडेशन कार्ड तक नहीं बनाए गए। राजनैतिक प्रभाव के चलते अपने चहेते एक जिला क्रिकेट संघ के सचिव का एक्रीडेशन कार्ड बनवा दिया गया।
यह भी पढ़ें: नहीं मिली पूरी सैलरी, जेसन गिलेस्पी ने खोली कंगाल PCB की पोल
टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं
जयदीप बिहाणी ने टिकट ब्लैक में बेचे जाने का आरोप लगाया है। बिहाणी ने गहलोत राज में चर्चित लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा, ' जिनका नाम लाल डायरी में था, वह कुछ भी कर सकते हैं।' उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना पर आरोप लगाया कि राजीव खन्ना वही आदमी है जिसका नाम अशोक गहलोत की लाल डायरी में है।
मीडिया में न फैलाएं गलत खबरें
बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी के इन आरोपों का जवाब देते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद हैं। जयपुर में आईपीएल के मैचों का सफल आयोजन हो रहा है। अगर किसी व्यक्ति को कोई शिकायत है तो हमसे बात कर सकता है। मीडिया में गलत बातें फैलाने से कोई फायदा नहीं है।