आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 मार्च से नहीं 23 मार्च से होगी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नई तारीख की जानकारी दी है। बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को मीडिया से बात करते हुए तारीख का ऐलान किया।

 

इससे पहले आईपीएल ने सभी 10 फ्रैंचाइजियों को जो ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा था उसमें टूर्नामेंट के आगाज की तारीख 14 मार्च थी। सभी टीमों को ईमेल के जरिए जानकारी दी गई थी कि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। राजीव शुक्ला ने प्लेऑफ के बारे में नहीं बताया लेकिन समझा जा रहा है कि फाइनल की तारीख में भी बदलाव हो सकता है। बता दें कि 2025 सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

 

SGM में हुए कई अहम फैसले

 

राजीव शुक्ला ने कहा कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था। IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है। राजीव शुक्ला ने बताया कि WPL के वेन्यू भी तय हो गए हैं, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

 

 

देवजीत सौकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं। जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद सौकिया अंतरिम बीसीसीआई के सचिव के रूप में काम कर रहे थे। अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी दे दी गई है। वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए। सौकिया और भाटिया का निर्वाचन निर्विरोध हुआ।

 

यह भी पढ़ें: 14 साल की इरा जाधव ने मचाया तहलका, वनडे मैच में जड़ा तिहरा शतक

 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन पर दिया ये अपडेट

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। आईसीसी को प्रोविजनल स्क्वॉड सौंपने की आज (12 जनवरी) आखिरी तारीख थी। खबरें आई थीं कि बीसीसीआई ने डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में अब टीम इंडिया का ऐलान कब होगा, इस पर भी राजीव शुक्ला ने अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि 18 या 19 जनवरी को सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग होगी। इसका मतलब है कि इसी तारीख के आसपास 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आएंगे।