logo

ट्रेंडिंग:

14 साल की इरा जाधव ने मचाया तहलका, वनडे मैच में जड़ा तिहरा शतक

इरा जाधव ने 157 गेंद में नाबाद 346 रन की पारी खेली। वह मुंबई की शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। इसी स्कूल से सचिन तेंदुलकर भी पढ़ें हैं।

Ira Jadhav

इरा जाधव। (Photo Credit: BCCI Domestic/X)

मुंबई की इरा जाधव ने 50 ओवर के मैच में तिहरा शतक जड़ दिया है। 14 साल की इरा ने रविवार (12 जनवरी) को विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल डाली। इस टूर्नामेंट को बीसीसीआई आयोजित कराती है। मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए इरा जाधव ने मेघालय के खिलाफ 157 गेंद में नाबाद 346 रन बनाए, जिसमें 42 चौके और 16 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 563 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 

कप्तान के साथ की दोहरी शतकीय साझेदारी

 

बेंगलुरु के अलुर क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मुंबई ने छठे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। अलिना मल्ला 13 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद इरा जाधव और कप्तान हर्ली गाला के बीच दूसरे विकेट के लिए 274 रन की साझेदारी हुई। गर्ली गाला ने भी शतक ठोका। उन्होंने 79 गेंद में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रन बनाए। उनके जाने के बाद इरा जाधव ने दिक्षा पवार (39) और मिताली हर्शद म्हात्रे के साथ मिलकर मुंबई को एवरेस्ट समान स्कोर तक पहुंचाया। 

 

विमेंस अंडर-19 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की लिजी ली के नाम दर्ज है। लिजी ली ने 2010 में म्पुमालान्गा के लिए खेलते हुए केई के खिलाफ नाबाद 427 रन ठोके थे।

 

544 रन से जीती मुंबई

 

563 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेघालय की टीम 25.4 ओवर में सिर्फ 19 रन पर ही ढेर हो गई। मुंबई ने 544 रन से जीत दर्ज की। मेघालय के बल्लेबाजों ने सिर्फ 9 रन बनाए जबकि 10 रन अतिरिक्त के रूप में आए। मेघालय की 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुईं।


WPL ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार

 

इरा जाधव मुंबई की शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। इसी स्कूल से सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली और अजीत अगरकर भी पढ़ें हैं। इरा जाधव विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) ऑक्शन 2025 के लिए रजिस्टर कराने वाली सबसे युवा खिलाड़ियों में शामिल थीं। हालांकि इरा के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। कुछ दिनों बाद ही उन्हें मलेशिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया।

Related Topic:#Ira Jadhav

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap