इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल के 18वें सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपने स्क्वॉड में बदलाव करना पड़ा है। ब्राइडन क्रास की जगह टीम में वियान मुल्डर की एंट्री हुई है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्राइडन कार्स चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर गए थे। ऐसे में उनके आईपीएल 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ था। अब वह आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं। कार्स को हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा था।

 

आईपीएल में पहली बार खेलेंगे मुल्डर

 

ब्राइडन कार्स के रिप्लेसमेंट के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े वियान मुल्डर पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। मुल्डर चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर एक पर रहे थे। उन्होंने कुल 6 विकेट झटके। साउथ अफ्रीका का सफर सेमीफाइनल में ही थम गया था। उन्हें 5 मार्च को लाहौर में न्यूजीलैंड ने करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था।

 

यह भी पढ़ें: बेटे की बुराई से तंग आए बाबर आजम के पिता, इंस्टा पोस्ट में दी वॉर्निंग

 

 

मुल्डर के पास है तगड़ा अनुभव

 

पेस बॉलिंग ऑलराउंडर मुल्डर ने अब तक 128 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 2172 रन और 67 विकेट चटकाए हैं। मुल्डर के पास SA20 और इंग्लैंड के विटालिटी ब्लास्ट में खेलने का अनुभव है। वह साउथ अफ्रीका के लिए 18 टेस्ट, 25 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलो में उतर चुके हैं। उन्होंन इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 विकेट झटकने के अलावा 970 रन बनाए हैं। टेस्ट में मुल्डर के नाम एक शतक भी दर्ज है। 

 

इस दिन है हैदराबाद का पहला मैच

 

सनराइजर्स हैदराबाद ने धांसू प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2016 सीजन की चैंपियन हैदराबाद की टीम इस बार कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। हैदराबाद 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से भारत को क्यों है डरने की जरूरत? 5 पॉइंट्स में समझिए