IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज अबूधाबी में होनी है। इस नीलामी से ठीक पहले बोर्ड ऑफ क्रिकेट फॉर कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने 19 और खिलाड़ियों का नाम उस लिस्ट में शामिल कर लिया है जिनकी नीलामी होनी है। इस तरह से खिलाड़ियों की संख्या 350 से बढ़कर 369 हो गई है। इन 369 में से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही इस बार के IPL में खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि 10 टीमों को मिलाकर इतनी ही जगहें खाली हैं। जिन 19 खिलाड़ियों को आखिरी वक्त में शामिल किया गया है, उनमें अभिमन्यु ईश्वरन का नाम प्रमुख है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल के कप्तान हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है। उनके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरीन को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है और उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा गया है। 19 में से 9 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके नाम टीमों के अनुरोध पर लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बिश्नोई-चाहर छोड़िए, यह 21 साल का स्पिनर कर सकता है बड़ा धमाका
इन 19 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बेस प्राइस न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स का है। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। उनके बाद साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरीन 1.25 करोड़ के बेस प्राइस के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मलेशिया के खिलाड़ी विरनदीप सिंह का नाम भी इस बार की लिस्ट में शामिल किया गया है।
कौन हैं वे 19 खिलाड़ी?
अभिमन्यु ईश्वरन (30 लाख)
काइल वेरीन (1.25 करोड़)
ईथन बोश (75 लाख)
ब्लेजिंग मुजरबानी (75 लाख)
बेन सीयर्स (1.50 करोड़)
क्रिस ग्रीन (75 लाख)
विरनदीप सिंह (30 लाख)
मणिशंकर मुरासिंह (30 लाख)
स्वास्तिक चिकारा (30 लाख)
चामा मिलिंद (30 लाख)
के एल श्रीजीत (30 लाख)
राहुल राज नमाला (30 लाख)
विराट सिंह (30 लाख)
त्रिपुरेश सिंह (30 लाख)
राजेश मोहंती (30 लाख)
स्वास्तिक सामल (30 लाख)
सारांश जैन (30 लाख)
सूरज संगराजू (30 लाख)
तन्मय अग्रवाल (30 लाख)
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे झारखंड के 4 खिलाड़ी, SMAT में प्रदर्शन कैसा है?
