देश की मिट्टी से निकला एक और खेल वैश्विक पहचान बनाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। कबड्डी के बाद अब खो-खो ने देसी खेल के रोमांच को विश्व स्तर तक ले जाने के लिए कमर कस ली है। पहले खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन 13-19 जनवरी के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में 39 टीमें उतर रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में भारत की टक्कर नेपाल से होगी। भारतीय विमेंस टीम अपने पहले मैच में 14 जनवरी को साउथ कोरिया से टकराएगी।

 

क्या है टूर्नामेंट का फॉर्मेट?

 

मेंस कंपटीशन में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। इसी तरह विमेंस कंपटीशन की 19 टीमों को भी 4 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में अपने-अपने ग्रुप में टॉपर रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। विमेंस कंपटीशन का फाइनल 19 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा फिर इसके बाद रात 8:15 बजे से मेंस कंपटीशन का खिताबी मुकाबला होगा।

 

मेंस कैटेगरी

  • ग्रुप A: भारत, नेपाल, पेरू, ब्राजील, भुटान
  • ग्रुप B: साउथ अफ्रीका, घाना, अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स, ईरान
  • ग्रुप C: बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ कोरिया, अमेरिका, पोलैंड
  • ग्रुप D: इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, केन्या

विमेंस कैटेगरी

  • ग्रुप A: भारत, ईरान, मलेशिया, साउथ कोरिया
  • ग्रुप B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, युगांडा, नीदरलैंड्स
  • ग्रुप C: नेपाल, भुटान, श्रीलंका, जर्मनी, बांग्लादेश
  • ग्रुप D: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पोलैंड, पोरू, इंडोनेशिया

यह भी पढ़ें: 150 की स्पीड वाला गेंदबाज, जिसका करियर इंजरी के चलते बर्बाद हो गया

 

भारतीय मेंस टीम के मैचों का शेड्यूल

  • बनाम नेपाल, 13 जनवरी, रात 8:30 बजे से
  • बनाम ब्राजील, 14 जनवरी, रात 8:15 बजे से
  • बनाम भुटान, 16 जनवरी, रात 8:15 बजे से

भारतीय विमेंस टीम के मैचों का शेड्यूल

  • बनाम साउथ कोरिया, 14 जनवरी, शाम 7 बजे से
  • बनाम ईरान, 15 जनवरी, शाम 7 बजे से
  • बनाम मलेशिया, 16 जनवरी, शाम 7 बजे से