अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने इशारा किया है कि उनका इंटरनेशनल करियर आखिरी दौर में पहुंच गया है। मेसी अगले हफ्ते अर्जेंटीना के लिए वेनेजुएला के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच खेलने उतरने वाले हैं। 4 सितंबर को यह मैच अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में खेला जाएगा। मेसी ने कहा है कि अर्जेंटीना की जर्सी में यह उनका आखिरी घरेलू मैच हो सकता है।

 

38 साल के मेसी ने बुधवार (28 अगस्त) को इंटर मियामी के लीग्स कप फाइनल में पहुंचने के बाद कहा, 'यह (वेनेजुएला के खिलाफ मैच) मेरे लिए बहुत ही खास मैच होगा, क्योंकि यह मेरा आखिरी क्वालिफायर मैच है।'

 

मेसी के बयान के बाद साउथ अमेरिका की फुटबॉल गवर्निंग बॉडी 'कॉनमेबोल' ने अर्जेंटीना की शर्ट में उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरी मैच होने जा रहा है।'

 

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल्स में दूसरे नंबर पर, पहले पर कौन है?

स्टेडियम में मौजूद रहेगा मेसी का परिवार

अर्जेंटीना टीम 2026 FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वेनेजुएला के खिलाफ उसका मैच बस औपचारिकता है। मगर मेसी के आखिरी घरेलू मैच को देखते हुए फैंस के लिए यह बेहद इमोशनल मोमेंट होने वाला है। अर्जेंटीना और वेनेजुएला का मैच देखने के लिए मेसी का परिवार भी स्टेडियम में मौजूद रहेगा। मेसी ने कहा, 'मुझे नहीं पता इसके बाद कोई फ्रेंडली या और मैच होंगे या नहीं... पर हां, यह मैच मेरे लिए काफी स्पेशल है और इसी वजह से मेरा पूरा परिवार मेरे साथ होगा। मेरी पत्नी, मेरे बच्चे, मेरे माता-पिता, मेरे भाई-बहन सभी मौजूद रहेंगे। इसके बाद क्या होगा, यह मैं नहीं जानता लेकिन हम इसे आखिरी घरेलू मैच की तरह देख रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 को हराया, क्वार्टर फाइनल में ली एंट्री

वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होंगे मेसी?

2022 FIFA वर्ल्ड कप में लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम चैंपियन बनी थी। उसने रोमांचक फाइनल में फ्रांस को हराया था। अर्जेंटीना अगले साल अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी। मेसी ने हिंट दिया है कि वह अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होने वाले 2026 FIFA वर्ल्ड कप के बाद अर्जेंटीना टीम से रिटायर हो जाएंगे। बता दें कि 2030 FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर मुकाबले 2027 में शुरू होंगे, तब तक मेसी की उम्र 40 की हो जाएगी। ऐसे में उनका टीम में बने रहना मुश्किल है।

इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल

  • क्रिस्टियानो रोनाल्ड (पुर्तगाल) - 138 गोल
  • लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) - 112 गोल
  • अली डेई (ईरान) - 108 गोल
  • सुनील छेत्री (भारत) - 95 गोल
  • रोमेलू लुकाकू (बेल्जियम) - 89 गोल