भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 को सन्न कर दिया है। सिंधु ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झी यी को 21-19, 21-15 से हराकर BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली है।
मुकाबले से पहले सिंधु को जीत का दावेदार नहीं बताया जा रहा था, क्योंकि उनकी हालिया फॉर्म उतनी अच्छी नहीं रही है। 30 साल की हो चुकीं सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 15 है, जिसे देखते हुए उन्हें कमतर आंका जा रहा था। मगर उन्होंने सबको चौंकाते हुए वांग झी यी को 48 मिनट में ही मात दे दी। क्वार्टर-फाइनल में अब सिंधु की भिड़ंत इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से होगी। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड 2-2 का है।
यह भी पढ़ें: डायमंड लीग फाइनल: 90 मीटर, खिताब... नीरज चोपड़ा के ये हैं बड़े टारगेट
वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीन की किसी खिलाड़ी से नहीं हारीं
5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का टाइटल जीतने वाली सिंधु ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और पहला गेम 21-19 से जीत लिया। चीनी खिलाड़ी वांग झी यी अपने रिटर्न में संघर्ष करती दिखीं। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने दूसरे गेम में भी अपनी लय बरकरार रखते हुए वांग झी यी को हरा दिया। सिंधु ने उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-2 भी कर लिया है। पेरिस में हो रहे इस इवेंट में सिंधु एक गेम भी नहीं हारी हैं।
वांग झी यी को हराने के साथ ही सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। इस टूर्नामेंट में चीनी खिलाड़ियों से सिंधु 8 बार भिड़ी हैं और उन्होंने हर बार जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: आज से शुरू होगा PKL का महासमर, 12वां सीजन यहां देखें लाइव
ध्रुव और तनिष की जोड़ी भी क्वार्टर-फाइनल में पहुंची
ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी ने भी क्वार्टर-फाइनल में एंट्री ले ली है। ध्रुव-तनिषा ने हॉन्ग कॉन्ग की जोड़ी को 19-21, 21-12, 21-15 से हराया। ध्रुव और तनिषा मिक्स्ड डबल्स में वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनने से एक जीत दूर हैं।