इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज मेजबान है लेकिन लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) ने शानदार खेल दिखाया है। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही KKR ने टॉस जीतकर LSG को पहले बैटिंग का मौका दिया। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर कुल रन 238 बना डाले हैं। मिशेल मार्शन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके जहां LSG को जोरदार शुरुआत दी थी, वहीं निकोलस पूरन ने आखिर में धुंआधार बैटिंग की और KKR के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
अभी तक इन दोनों ही टीमों का हाल लगभग एक जैसा ही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 4 मैच खेले हैं और दो में जीत और दो मैच में हार के साथ फिलहाल वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी इतने ही मैच खेले हैं और उसे भी दो मैच में जीत और दो मैच में हार मिली है। वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। इस मैच में जो भी जीत हासिल करेगा, वह प्वाइंट्स टेबल में आगे निकल जाएगा।
इस मैच में टॉस हारने वाले LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी टीम में आज कोई बदलाव नहीं है। वहीं, केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने बताया कि उनकी टीम में मोइन अली की जगह पर स्पेंसर जॉनसन खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- T20 में सबसे तेज 13 हजार रन विराट कोहली के, पहले नंबर पर कौन है?
LSG की धुआंधार बल्लेबाजी
LSG की ओर से ओपनिंग करने उतरे एडन मारक्रम और मिशेल मार्श की जोड़ी ने KKR के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों ने 10.2 ओवर में कुल 99 रन की साझेदारी कर डाली। एडन मारक्रम सिर्फ 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 47 रन बना डाले। वहीं, मिशेल मार्श ने कुल 48 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बना डाले। माक्रम को हर्षित राणा ने बोल्ड किया तो मिशेल मार्श आंद्रे रसल की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे।
निकोलस पूरन ने तो आखिरी के ओवरों में तूफान सा ला दिया। KKR के हर गेंदबाज की पूरन ने अच्छे से खबर ली। निकोलस पूरन ने कुल 36 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 86 रन बना डाले।
यह भी पढ़ें: 'युवाओं के लिए धोनी खुद टीम छोड़ दें,' उम्र को लेकर भी बोल गए जाफर
KKR की ओर से हर्षित राणा ने 2 विकेट तो लिए लेकिन वही सबसे ज्यादा महंगे भी साबित हुए। हर्षित राणा ने कुल 4 ओवर में 51 रन दिए। वहीं, आंद्रे रसल ने 2 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। वरुण चक्रवर्ती सबसे किफायती रहे और उन्होंने सिर्फ 31 रन दिए। हालांकि, वरुण को कोई विकेट नहीं मिला।