भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले की धूम रही है। भारतीय कप्तान ने 3 टेस्ट मैचों में 101.16 की हैरतअंगेज औसत से 607 रन जड़ दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जमाए हैं। शुभमन का हाईएस्ट स्कोर 269 है, जो उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में बनाए थे।
शुभमन लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं चल पाए थे। वह दोनों पारियों में कुल मिलाकर 22 रन ही बना पाए थे। हालांकि इसके बाद भी वह इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ (602) को पीछे छोड़ा। द्रविड़ ने 2002 दौरे पर यह रिकॉर्ड कायम किया था, जिससे शुभमन आगे निकल गए हैं। अब सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर वह एक 70 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ICC ने भारतीय खिलाड़ी पर लगाया जुर्माना, इंग्लैंड को भी दी सजा
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से दो कदम दूर हैं शुभमन
शुभमन गिल मौजूदा सीरीज में 3 शतक लगा चुके हैं। अगले दो मैचों में वह दो शतक लगाते ही किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वेस्टइंडीज के क्लाइड वाल्कोट ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 5 शतक ठोके यह रिकॉर्ड कायम किया था। अब तक कई बल्लेबाजों ने एक टेस्ट सीरीज में 4-4 शतक लगाए हैं लेकिन वे वाल्कोट के रिकॉर्ड को नहीं छू पाए हैं।
शुभमन के पास इस 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने पहले दो टेस्ट में ही 3 शतक ठोक दिए थे। शुभमन की तरह वॉल्कोट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में 3 शतक जड़े थे। फिर उन्होंने पांचवें टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जमाकर रिकॉर्ड बनाया। यानी देखा जाए तो लॉर्ड्स टेस्ट खराब गुजरने के बाद भी शुभमन की पहुंच में वर्ल्ड रिकॉर्ड दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेसमेंट बॉल कहां से आती है? पूरी प्रक्रिया समझिए
गावस्कर और कोहली के नाम भारतीय रिकॉर्ड
किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम है। गावस्कर ने दो बार एक सीरीज में 4-4 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली ने 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 शतक ठोके थे। शुभमन एक शतक जड़ते ही इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज - 4 शतक (1970/71)
- सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज - 4 शतक (1978/79)
- विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया - (2014-15)