भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए 16 मई की रात यादगार रही। उन्होंने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर का थ्रो किया। डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज ने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का आंकड़ा छुआ। इस मुकाम का उन्हें लंबे समय से इंतजार था, जिसे आखिरकार उन्होंने हासिल कर ही लिया। हालांकि इस रिकॉर्ड तोड़ थ्रो के बावजूद वह दोहा मीट में दूसरे स्थान पर रहे। 

 

जर्मनी के जूलियन वेबर ने आखिरी क्षणों में बाजी पलटते हुए नीरज से नंबर 1 पोजिशन छीन ली। अपने आखिरी थ्रो में वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो किया और दोहा मीट जीत ली। नीरज को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। संयोग की बात है कि वेबर ने भी अपने करियर में पहली बार 90 मीटर के बैरियर को पार किया। वहीं पिछले साल के डायमंड लीग चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे। उनका बेस्ट थ्रो 85.64 मीटर का रहा।

 

यह भी पढ़ें: पहले थे सुबेदार मेजर, अब MSD की तरह लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए नीरज चोपड़ा

 

नीरज को मिले 7 पॉइंट्स

 

जूलियन वेबर ने दोहा मीट में पहला स्थान हासिल किया। उन्हें 8 पॉइंट्स मिले। वहीं नीरज चोपड़ा को 7 पॉइंट्स मिले। डायमंड लीग के जैवलिन थ्रो इवेंट में हर मीट के विजेता को 8 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं दूसरे स्थान के खिलाड़ी को 7 पॉइंट्स, जबकि तीसरे स्थान पर फिनिश करने वाले खिलाड़ी को 6 पॉइंट्स दिए जाते हैं। इसी तरह आठवें नंबर के खिलाड़ी तक को पॉइंट्स मिलते हैं।

 

डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो इवेंट के चार अलग-अलग मीट होते हैं। पहले दोहा, फिर पेरिस और उसके बाद लुसाने और ज्यूरिख मीट का ओयजन होता है। इन चारों मीट के बाद टॉप-6 में रहने वाले जैवलिन थ्रोअर फाइनल में उतरते हैं। फाइनल में बेस्ट थ्रो करने वाला खिलाड़ी डायमंड लीग चैंपियन बनता है। डायमंड लीग में मेडल सिस्टम नहीं रहता। सिर्फ एक खिलाड़ी विजेता होता है। उसे 'डायमंड ट्रॉफी' और कैश प्राइज से नवाजा जाता है।

 

यह भी पढ़ें: 'नदीम मेरा करीबी दोस्त नहीं', नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को दिया जवाब

 

गोल्डन ब्वॉय के पास चैंपियन बनने का रहेगा मौका

 

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भले ही दोहा मीट में जूलियन वेबर से पिछड़ गए लेकिन इससे उनके फाइनल में पहुंचने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। अगर वह पेरिस, लुसाने और ज्यूरिख मीट में हिस्सा लेते हैं तो आसानी से टॉप-6 में फिनिश करेंगे और चैंपियन बनने के लिए फाइनल में कम्पीट करेंगे। नीरज ने पिछले साल पेरिस मीट में नहीं उतरने के बावजूद फाइनल खेला था। हालांकि वह डायमंड ट्रॉफी जीतने से महज 1 सेंटीमीटर से चूक गए थे। एंडरसन पीटर्स 87.87 मीटर के थ्रो के साथ चैंपियन बने थे। वहीं नीरज का थ्रो 87.86 मीटर का रहा था। बता दें कि नीरज 2022 में डायमंड लीग टाइटल जीत चुके हैं।

 

डायमंड लीग जैवलिन थ्रो इवेंट में पिछले 10 साल के चैंपियन:

 

Credit: Doha Diamond League (Screengrab)