डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को कहा कि वह और अरशद नदीम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। भारतीय जैवलिन स्टार का मानना है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें एक जैसी नहीं रहेंगी। पिछले महीने पाकिस्तान के अरशद नदीम को एनसी क्लासिक में हिस्सा लेने के लिए नीरज ने आमंत्रित किया था लेकिन अगले ही दिन पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद सोशल मीडिया पर नीरज और उनके परिवार की जमकर ट्रोलिंग हुई थी।
नीरज ने बाद में अपनी बात रखी थी और कहा था कि नदीम के एनसी क्लासिक में हिस्सा लेने का सवाल ही नहीं उठता है। एनसी क्लासिक जैवलिन थ्रो इवेंट का पहला चरण 24 मई को बेंगलुरु में होना था। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। नीरज 16 मई को दोहा डायमंड लीग में उतरने वाले हैं। रात 10:15 बजे उनका इवेंट होगा।
यह भी पढ़ें: WTC विनर की प्राइज मनी दो गुना बढ़ी, टीम इंडिया भी होगी मालामाल
नदीम से आगे बातचीत भी नहीं
दोहा डायमंड लीग की पूर्व संध्या पर नदीम के साथ दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर नीरज ने स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, 'सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है। हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। लेकिन इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी। पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं। '
यह भी पढ़ें: कुसल मेंडिस ने IPL के लिए PSL को दिखाया ठेंगा! GT में हुए शामिल
उन्होने कहा, 'बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी। दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं बल्कि अन्य खेलों में भी हैं। अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा।'
नीरज ने आगे कहा, 'भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है और हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है।'