भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच गुरुवार (31 जुलाई) को होगायह मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगाइस सीरीज में सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, वहीं इससे पहले चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया थाभारत इस सीरीज को 2-2 से बराबर करने के लिए ओवल में उतरेगी

 

पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर गहमा-गहमी हैविकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण पहले ही आखिरी मैच से बाहर हो चुके हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इसपर अभी तक अमंजस हैऐसे में पांचवें मैच में भीरत की प्लेइंग 11 में कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा इसपर चर्चा हो रही है

 

यह भी पढ़ें: 'आप नहीं बताएंगे कि हमें क्या करना है', क्यूरेटर से भिड़ गए गौतम गंभीर

प्लेइंग 11 में बदलाव होने तय

 

हालांकि, आखिरी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में कई बदलाव होने तय हैंजसप्रीत बुमराह मैच खेलेंगे इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन वह अभी भी टीम में बने हुए हैं, लेकिन सेलेक्टर्स अंतिम फैसला उनकी फिटनेस को देखते हुए लेंगेबुमराह इस सीरीज में 119.4 ओवर फेंक चुके हैं- जिसमें मैनचेस्टर में 33 ओवर शामिल हैं लेकिन चौथे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका

मैच खेल सकते हैं कुलदीप यादव

अगर जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेलते हैं तो इस स्थिति में टीम मैंनेजमेंट कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैंइंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं मिला हैरिपोर्ट्स के अनुसार कुलदीप यादव को ओवल टेस्ट में मौका मिल सकता हैसुखी पिच पर उनकी स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है

 

यह भी पढ़ें: दिव्या देशमुख ने कोनेरू हंपी को हराकर जीता FIDE विमेंस वर्ल्ड कप 2025

सिराज का कौन देगा साथ?

इसके अलावा तेज गेंदबाज आकाशदीप चौथे टेस्ट में चोट लगने की वजह कारण नहीं खेल पाए थे और उनकी अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला थाअंशुल डेब्यू मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए थेऐसे में अंशुल कंबोज की जगह आकाशदीप को प्लेइंग 11 में मौका मिलने की उम्मीद हैरिपोर्ट्स के मुताबिक आकाशदीप का दूसरे पेसर के रूप में खेलना तय है और वह मोहम्मद सिराज का साथ देते हुआ दिखाई दे सकते हैं

 

हालाकि, यह साफ हो गया है कि अगर बुमराह ओवल टेस्ट नहीं खेलते हैं तो फिर अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा खएss सकते हैं