आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बुधवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। जहां इस मैच से पाकिस्तान को जीत का इंतजार था, वहीं बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया और टीम को केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो खेला जा रहा था। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे।

 

बारिश की वजह से खेल को कई बार बीच में रोका भी गया था। जब पाकिस्तान ने जवाबी पारी शुरू की तो उसने 6.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बना लिए थे। तभी एक बार फिर बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें- 'एहसान नहीं किया,' शुभमन गिल को ODI कप्तान बनाए जाने पर बोले गंभीर

प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान सबसे नीचे

इस परिणाम के बाद पाकिस्तान का खाता भले ही खुल गया हो लेकिन टीम अब भी अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। पाकिस्तान ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से तीन मैच में हार और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। टीम के खाते में सिर्फ एक ही अंक है। वहीं, भारतीय महिला टीम ने चार में से दो मैचों में जीत दर्ज की है और दो मैच हारी हैं। भारत के पास कुल चार अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।

इंग्लैंड टॉप पर, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पीछे

इंग्लैंड की टीम 7 अंकों और +1.864 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के भी 7 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट कम होने की वजह से वह दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

 

यह भी पढ़ें: कभी दिग्गज रही वेस्टइंडीज ने भारत खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

बाकी टीमों की स्थिति

न्यूजीलैंड की टीम ने चार मैचों में एक मैच में जीत हासिल की है और तीन अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें दो-दो अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे और सातवें नंबर पर हैं।

फातिमा सना की घातक गेंदबाजी

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को सस्ते स्कोर पर रोक दिया था। उन्होंने 27 रन देकर चार विकेट लिए थे। उनके साथ सादिया इकबाल ने भी दो विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड की पारी के दौरान 25वें ओवर के बाद तीन घंटे की बारिश हुई, जिसके बाद मैच को 31 ओवर का कर दिया गया था। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने 33 रन  और एमिली अर्लट ने 21 रन बनाकर आखिरी ओवरों में टीम को संभालते हुए 133 रन तक पहुंचाया था।