logo

ट्रेंडिंग:

कभी दिग्गज रही वेस्टइंडीज ने भारत खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज की टीम भारत के हाथों लगातार दसवीं टेस्ट सीरीज हारी है। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

West Indies Team

वेस्टइंडीज की टीम। (Photo Credit: PTI)

2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम का सूपड़ा साफ हो गया है। कैरेबियाई टीम ने जहां पहला टेस्ट पारी के अंतर से गंवाया था, वहीं दूसरे टेस्ट में उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ढाई दिन में ही हथियार डाल दिए थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फॉलोऑन के लिए बुलाए जाने के बाद उसने कुछ फाइट दिखाई लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के सामने यह नाकाफी था।

 

कैरेबियाई टीम मुकाबले के पहले दिन से ही बैकफुट पर दिखी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। दिल्ली की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार थी लेकिन इस पिच पर भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। उसकी पूरी पहली पारी 248 रन पर ही सिमट गई। उसने 270 रन को बढ़त गंवाई, जिसके बाद भारत ने उसे फिर से बल्लेबाजी करने के लिए कहा। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को जॉन कैम्पबेल (115) और शाई होप (103) ने वापसी का मौका दिया लेकिन दोनों के आउट होते ही उसकी पारी बिखर गई।

 

यह भी पढ़ें: हॉकी में भारत-पाकिस्तान मैच, 'नौ-हैंडशेक' पर क्या बोला पाक?

वेस्टइंडीज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 50) ने अर्धशतक जड़कर वेस्टइंडीज की बढ़त को 100 के पार पहुंचाया मगर ये उतने रन नहीं थे, जिससे भारत को जीत से रोका जा सके या फिर मुकाबला ड्रॉ हो सके। वेस्टइंडीज की टीम 121 रन का ही टारगेट रख पाई, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

 

कभी वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दबदबे के लिए पहचाने जाने वाली यह कैरेबियाई टीम भारत के हाथों लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज हारी है। यह किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज हार का शर्मनाक रिकॉर्ड है। उसने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 2002 में हासिल की थी। इसके बाद से वह कोई टेस्ट सीरीज ड्रॉ भी नहीं करा पाई है। वेस्टइंडीज की टीम 1998 से अब तक साउथ अफ्रीका के हाथों भी लगातार 10 टेस्ट सीरीज हार चुकी है।

 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज

किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीत

  • 10 - भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-25)*
  • 10 - साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (1998-24)
  • 9 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (2000-22)
  • 8 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1989-2003)
  • 8 - श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (1996-20)

टेस्ट सीरीज जीत दूर की कौड़ी....

वेस्टइंडीज ने 2002 में अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराने के बाद से उसके खिलाफ एक टेस्ट मैच भी नहीं जीते हैं। 2002 के बाद से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें कैरेबियाई टीम ने 17 मुकाबले गंवाए हैं और 10 ड्रॉ करवाए हैं। इसी विंडीज टीम ने 1948 से 1971 के बीच भारत के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में एक भी नहीं हारे थे।

किसी टीम के खिलाफ सबसे लंबा अजेय रिकॉर्ड

  • 47 - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (1930-75)
  • 30 - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (1961-82)
  • 29 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1976-88)
  • 27 - भारत बनाम वेस्टइंडीज (2002-23)*
  • 24 - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (1911-52)
  • 24 - वेस्टइंडीज बनाम भारत (1948-71)

भारत में टीम इंडिया के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा हार

  • 7 - ऑस्ट्रेलिया (2008-13)
  • 6 - श्रीलंका (1986-94)
  • 6 - न्यूजीलैंड (2010-16)
  • 6 - वेस्टइंडीज (2013-25)*
Related Topic:#India vs West Indies

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap