इंग्लैंड में कहर ढाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज घरेलू सरजमीं पर आग उगल रहे हैं। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट झटके थे। उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद सिराज ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में 3 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
31 वर्षीय सिराज कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान शतकवीर शाई होप का विकेट लेते ही इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लंबे कद के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को पीछे छोड़ा। मुजारबानी के नाम 2025 में 9 टेस्ट मैच में 36 विकेट दर्ज हैं। वहीं सिराज ने 8 टेस्ट मैच में ही अपने विकेटों की संख्या 37 पहुंचा दी है।
2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
- मोहम्मद सिराज (भारत) - 37 विकेट
- ब्लेसिंग मुजारबानी (जिम्बाब्वे) - 36 विकेट
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 29 विकेट
- जोमेल वॉर्रिकन (वेस्टइंडीज) - 24 विकेट
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 24 विकेट
यह भी पढ़ें: हॉकी में भारत-पाकिस्तान मैच, 'नौ-हैंडशेक' पर क्या बोला पाक?
सिराज के लिए सबसे सफल साल
मोहम्मद सिराज ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 4 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में गदर मचाया। वह अंग्रेजों के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उनके 23 विकेट की बतौलत भारत ने 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई। अब वह घरेलू परिस्थितियों में दो टेस्ट में कुल 10 विकेट अपने नाम कर सभी गेंदबाजों से आगे निकल गए हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली IPL से लेंगे संन्यास? RCB के साथ भविष्य पर उठे सवाल
टेस्ट क्रिकेट में सिराज का यह सबसे सफल साल भी साबित हो रहा है। उन्होंने 2024 में 35 विकेट झटके थे, जो किसी एक साल में उनका बेस्ट प्रदर्शन था। सिराज ने अपने इस रिकॉर्ड को भी बेहतर कर लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में सिराज इस साल के अपने विकेटों की संख्या को 50 तक पहुंचाना चाहेंगे।
एक कैलेंडर ईयर में सिराज के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
- 2025 में 37 विकेट (15 पारी)
- 2024 में 35 विकेट (25 पारी)
- 2021 में 31 विकेट (19 पारी)
- 2023 में 15 विकेट (11 पारी)
- 2022 में 10 विकेट (8 पारी)
- 2020 में 5 विकेट (2 पारी)