भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर चौंका दिया था। अब उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी जल्द संन्यास लेने की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि कोहली ने IPL 2026 से पहले अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि कोहली का यह कदम उनके IPL से दूर होने की ओर इशारा कर रही है। इस खबर के सामने आने के बाद से कोहली फैंस की चिंताएं बढ़ गई हैं। कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब वह सिर्फ वनडे इंटरनेशनल और IPL में खेलते दिखने वाले हैं। मगर RCB के साथ कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार के बाद से उनके IPL करियर पर भी संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक कोहली और RCB की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु बुल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, पॉइंट्स टेबल में मची हलचल
कोहली IPL से लेंगे संन्यास?
विराट कोहली ने IPL 2025 में RCB को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 15 मैचों में 144.71 के स्ट्राइक रेट से 657 रन ठोके। अगले महीने 5 तारीख को 37 साल के होने जा रहे कोहली के IPL से संन्यास लेने की अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर RCB से यह अनुरोध किया है कि फ्रेंचाइजी उनके चेहरे का इस्तेमाल किए बिना भविष्य की योजनाएं बनाए।
IPL की शुरुआत से RCB के लिए खेल रहे कोहली पहले ही कह चुके हैं कि वह इस फ्रेंचाइजी को छोड़कर किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलेंगे। यानी उनके दूसरी फ्रेंचाइजी में भी जाने का सवाल ही नहीं है। इसलिए अटकलें तेज है कि कहीं वह संन्यास का ऐलान ही न कर दें।
यह भी पढ़ें: ऑलटाइम टैकल पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे नितेश कुमार?
'ट्रॉफी जीतकर कोई थोड़े न छोड़ता है...'
विराट कोहली और RCB से जुड़े ताजा रिपोर्ट्स सामने आने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करने का मतलब यह नहीं है कि वह (कोहली) नहीं खेलेंगे। वह कहीं नहीं जा रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट कोहली ने कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट के लिए मना कर दिया है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह RCB के लिए नहीं खेलेंगे। वह पक्का खेलेंगे। अगर खेल रहे हैं तो 100 प्रतिशत एक ही फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं। अभी तो ट्रॉफी जीते हैं यार... ट्रॉफी जीतकर कोई थोड़े ना छोड़ता है। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। वह RCB के लिए जरूर खेलेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने डुअल कॉन्ट्रैक्ट के लिए मना किया होगा। कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट, जो साइड कॉन्ट्रैक्ट है, यह प्लेइंग कॉन्ट्रैक्ट से अलग होता है। ऐसा लगता है कि उन्होंने उस कॉन्ट्रैक्ट के लिए मना किया है। खबरें ये भी है कि RCB बिकने वाली है। देखते हैं क्या होता है।'