logo

ट्रेंडिंग:

PKL: बेंगलुरु बुल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, पॉइंट्स टेबल में मची हलचल

प्रो कबड्डी लीग 2025 में बेंगलुरु बुल्स ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। वह 16 पॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है।

Bengaluru Bulls vs Bengal Warriorz Match

ऐक्शन में बेंगलुरु बुल्स का रेडर। (Photo Credit: PKL Media)

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के 80वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को हरा दिया। दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रविवार (12 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने 43-32 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। बेंगलुरु बुल्स की यह लगातार तीसरी जीत रही। उसने जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगाई है। बेंगलुरु बुल्स 14 मैचों में 16 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप-4 में पहुंच गई है।

 

इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को टाईब्रेकर में हराया। टेबल की दोनों टॉप-2 टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। निर्धारित समय में स्कोर 38-38 की बराबरी पर रहा। इसके बाद टाईब्रेकर हुआ, जिसमें पुनेरी पलटन ने 6-5 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उसने दबंग दिल्ली को पछाड़कर टेबल में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें: ऑलटाइम टैकल पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे नितेश कुमार?

 

पॉइंट्स टेबल का हाल। (Photo Credit: PKL/X)

देवांक पर भारी पड़े अलीरेजा

बेंगलुरु बुल्स की जीत के हीरो अलीरेजा मीरजैन (18 पॉइंट्स) और डिफेंडर दीपक शंकर (6 पॉइंट्स) रहे। देवांक दलाल (13 पॉइंट्स) ने एक और सुपर-10 लगाया लेकिन बंगाल वॉरियर्स फिर से जीत नहीं पाई। उसे 13 मैचों में नौवीं हार मिली है।

 

शुरुआती 7 मिनट में बंगाल वॉरियर्स पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद उसने देवांक और अपने डिफेंडरों की बदौलत रफ्तार पकड़ते हुए न सिर्फ लीड ले ली बल्कि बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट की कगार पर ला दिया। बेंगलुरु बुल्स एक खिलाड़ी तक सीमित हो गई थी लेकिन अलीरेजा ने मंजीत को आउट कर 10 मिनट की समाप्ति तक न सिर्फ ऑलआउट बचाया बल्कि स्कोर भी 9-10 कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी?

बेंगलुरु बुल्स बार-बार ऑलआउट से बची

देवांक की बदौलत बंगाल वॉरियर्स की टीम ने ब्रेक के बाद भी ऑलआउट की कोशिश की लेकिन इस बार भी अलीरेजा ने अशीष को आउट कर स्कोर 11-11 कर दिया। फिर अलीरेजा ने ही हिमांशु को सुपर टैकल कर बेंगलुरु बुल्स को 13-11 की लीड दिला दी। देवांक ने सत्यप्पा को आउट कर बेंगलुरु बुल्स को फिर दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया।

 

इस बार उसे ऑलआउट से बचाने का कमाल गणेश हनमंतगोल ने सुपर रेड के साथ किया। स्कोर 17-13 हो चुका था। देवांक ने हालांकि साहिल को आउट कर उसे फिर दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया लेकिन अगली रेड पर आशीष ने उनका सुपर टैकल कर स्कोर 20-14 कर दिया।

 

बंगाल वॉरियर्स जितनी शिद्दत से बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट करने की कोशिश करती, वह उतनी ही मजबूत होते जा रही थी और यही कारण था कि हाफटाइम तक इस टीम ने बार-बार ऑलआउट बचाते हुए 22-15 की लीड ले ली। हाफटाइम के बाद आखिरकार बंगाल वॉरियर्स की हसरत पूरी हुई और ऑलआउट लेकर उसने स्कोर 20-23 कर दिया। ऑलइन के बाद देवांक ने अपना सुपर-10 पूरा किया लेकिन अलीरेजा ने सुपर रेड के साथ इसकी चमक फीकी करते हुए फासला 6 का कर दिया।

बेंगलुरु बुल्स ने कम नहीं होने दी पकड़

इस बीच अलीरेजा ने अपना सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। यह उसके लिए फायदेमंद रहा क्योंकि अंकितन ने अलीरेजा को सुपर टैकल कर स्कोर 24-29 कर दिया। फिर वही स्थिति लौटी लेकिन इस बार बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को वापसी का मौका नहीं दिया और ऑलआउट लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक 35-26 की लीड ले ली।

 

आखिरी क्वार्टर में बंगाल वॉरियर्स ने वापसी की कोशिश शुरू की लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने फासले को कम नहीं होने दिया और एक वक्त ऐसा भी आया जब उसने 40-29 की लीड के साथ जीत की ओर कदम बढ़ाया। देवांक हालांकि बंगाल वॉरियर्स की वापसी सुनिश्चित कराने में जुटे थे लेकिन इसी बीच दीपक ने उन्हें लपकते हुए इस संभावना पर भी विराम लगा दिया। बेंगलुरु बुल्स ने रही-सही कसर अंतिम पलों में बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट की कगार पर लाकर पूरी कर दी और यह मुकाबला बड़े अंतर से जीत लिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap