• CHENNAI 03 Oct 2025, (अपडेटेड 03 Oct 2025, 3:56 PM IST)
प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन आधा सफर तय कर चुका है। पढ़िए कौन-कौन सी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में आगे है।
ऐक्शन में यू मुम्बा और गुजरात जायंट्स। (Photo Credit: PKL Media)
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन का रोमांच जारी है। चेन्नई में आज (3 अक्टूबर) दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा के बीच सीजन का 61वां मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद तमिल थलाइवाज और डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स की टक्कर होगी।
दबंग दिल्ली 9 मैचों में से 8 जीत हासिल कर पॉइंट्सटेबल में दूसरे स्थान पर है। उसके पास टेबलटॉपरपुनेरी पलटन के बराबर 16 पॉइंट्स हैं। दबंग दिल्ली स्कोर अंतर के आधार पर पुनेरी पलटन से एक पायदान नीचे है। वहीं यूपी योद्धा 8 पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है। दिन के दूसरे मैच में भिड़ने वाली हरियाणा स्टीलर्स 12 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है। तमिल थलाइवाज की बात करें तो वह 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में 9वें स्थान पर है।
तेलुगूटाइंटस, यूमुम्बा, औरजयपुर पिंक पैंथर्सका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। इन तीनों टीमों के पास एक समान 12-12 पॉइंट्सहैं। इनके बाद बेंगलुरुबुल्स का स्थान है। उसके पास 10 पॉइंट्स हैं। टेबल में आखिरी 4 टीमें तमिल थलाइवाज, बंगाल वॉरियर्स (6 पॉइंट्स), पटना पाइरेट्स (4 पॉइंट्स) और गुजरात टाइटंस (4 पॉइंट्स) हैं। इन सभी टीमों के पास अभी भी प्लेऑफ में जाने का मौका है। इस बार प्लेऑफ का फॉर्मेट बदल गया है। अब इसे प्ले-इन के नाम से जाना जाएगा, जिसके लिएटॉप 8 टीमें क्वालिफाई करेंगी।
कैसे होगा प्ले-इन?
नॉकआउटस्टेज में दो प्ले-इन मुकाबले होंगे। पांचवें और आठवें नंबर की टीम पहला प्ले-इन, जबकि छठे और सातवें स्थान पर रहने वाली टीमें दूसरा प्ले-इन खेलेंगी। प्ले-इन में जीतने वाली टीमों के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा। यहां से जो टीम जीतेगी वह एलिमिनेटर-2 में पहुंचेगी, जहां उसका सामना मिनी क्वालिफायर में हारने वाली टीम से होगा। मिनी क्वालिफायर तीसरे और चौथे स्थान पर फिनिश करने वाली टीमों के बीच होगा। इसमें हारने वाली टीम एलिमिनेटर-2, जबकि जीतने वाली टीम एलिमिनेटर-3 खेलेगी।
एलिमिनेटर-3 में मिनी क्वालिफायर की विजेता टीम का सामना एलिमिनेटर-2 में जीतने वाली टीम से होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम क्वालिफायर 2 में प्रवेश करेगी, जहां उसके सामने क्वालिफायर 1 हारकर आई टीम की चुनौती होगी। इसमें जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।
क्वालिफायर 1 में दो टेबल टॉपर्स की भिड़ंत होगी। विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 खेलेगी, जहां से उसे खिताबी मुकाबले का टिकट मिलेगा।