logo

ट्रेंडिंग:

मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने नॉर्वे में देश का परचम लहराया है। उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में सिल्वर मेडल जीता है। मीराबाई ने 199 किलोग्राम वजन उठाया।

Mirabai Chanu

अमहदाबाद में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के दौरान वजन उठातीं मीराबाई चानू। (Photo Credit: PTI)

ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की हैमीराबाई ने नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गुरुवार (2 अक्टूबर) को सिल्वर मेडल जीताउन्होंने 48 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 199kg (स्नैच में 84 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो) वजन उठायामीरबाई का वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह तीसरा मेडल हैइससे पहले 2017 में उन्होंने गोल्ड जीता थावहीं 2022 में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था

स्नैच में मीराबाई ने किया संघर्ष

मीराबाई पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रही थींइसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप उनका दूसरा ही इवेंट थाउन्होंने यहां स्नैच में 84 किलोग्राम वजन उठाकर शुरुआत की, जो ब्रॉन्ज के लिए पर्याप्त थाहालांकि इसके बाद वह 87 किलोग्राम वजन उठाने में दो बार असफल रहींउन्होंने क्लीन एंड जर्क में बेहतरीन वापसी की और 109kg, 112kg वजन उठाएआखिरी प्रयास में उन्होंने 115kg वजन उठाकर सिल्वर अपने किया

 

उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने गोल्ड जीताउन्होंने 213kg वजन उठायाथाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198kg वजन उठाकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कॉमेंटेटर ने 'आजाद कश्मीर' का किया जिक्र, मचा बवाल

मीराबाई ने एक महीने पहले जीता था गोल्ड

मीराबाई चानू ने पिछले महीने अहमदाबाद में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीता थापेरिस ओलंपिक के बाद वह पहली बार किसी इवेंट में उतरी थींमीराबाई ने 193kg वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया और साथ ही 2026 ग्लासगो कॉमनवेल्थ के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन टिकट भी हासिल किया

 

यह भी पढ़ें: भारतीय सरजमीं पर 50 टेस्ट विकेट... बुमराह ने शमी का रिकॉर्ड तोड़ा

 

वर्ल्ड चैंपियनशिप की बात करें तो मीराबाई के सिल्वर से भारत के खाते में कुल 18 मेडल हो गए हैंये सभी मेडल महिला वेटलिफ्टर्स ने दिलाए हैंभारत ने अब तक 3 गोल्ड, 10 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीते हैं

Related Topic:#Mirabai Chanu

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap