ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मीराबाई ने नॉर्वे के फोर्डे में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गुरुवार (2 अक्टूबर) को सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 48 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 199kg (स्नैच में 84 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो) वजन उठाया। मीरबाई का वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह तीसरा मेडल है। इससे पहले 2017 में उन्होंने गोल्ड जीता था। वहीं 2022 में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
स्नैच में मीराबाई ने किया संघर्ष
मीराबाई पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रही थीं। इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप उनका दूसरा ही इवेंट था। उन्होंने यहां स्नैच में 84 किलोग्राम वजन उठाकर शुरुआत की, जो ब्रॉन्ज के लिए पर्याप्त था। हालांकि इसके बाद वह 87 किलोग्राम वजन उठाने में दो बार असफल रहीं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में बेहतरीन वापसी की और 109kg, 112kg वजन उठाए। आखिरी प्रयास में उन्होंने 115kg वजन उठाकर सिल्वर अपने किया।
उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने गोल्ड जीता। उन्होंने 213kg वजन उठाया। थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198kg वजन उठाकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कॉमेंटेटर ने 'आजाद कश्मीर' का किया जिक्र, मचा बवाल
मीराबाई ने एक महीने पहले जीता था गोल्ड
मीराबाई चानू ने पिछले महीने अहमदाबाद में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। पेरिस ओलंपिक के बाद वह पहली बार किसी इवेंट में उतरी थीं। मीराबाई ने 193kg वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया और साथ ही 2026 ग्लासगो कॉमनवेल्थ के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन टिकट भी हासिल किया।
यह भी पढ़ें: भारतीय सरजमीं पर 50 टेस्ट विकेट... बुमराह ने शमी का रिकॉर्ड तोड़ा
वर्ल्ड चैंपियनशिप की बात करें तो मीराबाई के सिल्वर से भारत के खाते में कुल 18 मेडल हो गए हैं। ये सभी मेडल महिला वेटलिफ्टर्स ने दिलाए हैं। भारत ने अब तक 3 गोल्ड, 10 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीते हैं।