भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन (2 अक्टूबर) 3 विकेट झटके। उन्होंने ओपनर जॉन कैम्पबेल चलता करने के बाद जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेने के स्टंप्स उखाड़े। बुमराह ने लेने को क्लीन बोल्ड करते हुए भारतीय सरजमीं पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
बुमराह भारत में गेंद के लिहाज से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद शमी और हरभजन सिंह को पछाड़ा। बुमराह ने जहां 1746 गेंद में इस मुकाम को हासिल किया, वहीं शमी और हरभजन को यहां तक पहुंचने के लिए 2000 से ज्यादा गेंद डालने पड़े थे।
भारत में सबसे कम गेंद में 50 टेस्ट विकेट
- जसप्रीत बुमराह - 1746 गेंद
- मोहम्मद शमी - 2267 गेंद
- हरभजन सिंह - 2272 गेंद
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बुरा हाल, वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टेस्ट मैच कब जीता था?
बुमराह ने इस मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
जसप्रीत बुमराह ने घरेलू टेस्ट मैचों की 24 पारियों में अपने विकेटों का अर्धशतक पूरा किया। इस मामले में उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ा। कपिल देव 25 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। बुमराह अब जवागल श्रीनाथ के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर आ गए हैं।
भारत में सबसे कम पारी में 50 टेस्ट विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 24 पारी
- जवागल श्रीनाथ – 24 पारी
- कपिल देव – 25 पारी
- ईशांत शर्मा – 27 पारी
- मोहम्मद शमी – 27 पारी
यह भी पढ़ें: दिवालिया हो गया USA क्रिकेट? क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज की पारी 162 पर सिमटी
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम महज 162 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से जस्टिन ग्रीव्स (32) हाईएस्ट स्कोर रहे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। बुमराह को 3 विकेट के अलावा, कुलदीप यादव को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को 1 सफलता मिली।
वेस्टइंडीज की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक केएल राहुल (47) और कप्तान शुभमन गिल हैं। यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन ने 7 रन बनाए।