logo

ट्रेंडिंग:

अहमदाबाद में बुरा हाल, वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टेस्ट मैच कब जीता था?

वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने महज 162 रन पर सिमट गई। कैरेबियाई टीम को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Sai Hope Test

भारत के खिलाफ शॉट खेलते शाई होप। (Photo Credit: PTI)

वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई। भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने उसके कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाए। सातवें नंबर पर उतरे जस्टिन ग्रीव्स (32) हाईएस्ट स्कोर रहे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा है कि वह पूरे दो सेशन भी बैटिंग नहीं कर पाई।

 

वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफेद जर्सी में उतरी थी। अपने घर में उसे फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी में 0-3 से करारी शिकस्त मिली। इस 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कैरेबियाई टीम सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिला। मगर लाल गेंद क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें: दिवालिया हो गया USA क्रिकेट? क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ ऐसा

 

वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार कब जीता था?

वेस्टइंडीज के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए फैंस के जेहन में सवाल आ सकता है कि इस टीम ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार कब जीत दर्ज की थी? तो आपको बता दें कि कैरेबियाई टीम ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में 120 रन से हराया था। यह पाकिस्तान में वेस्टइंडीज की 34 साल बाद पहली टेस्ट जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत के साथ उसने 2 मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराया था।

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में हरी पिच, टीम इंडिया के खिलाफ घातक साबित होंगे जेडन सील्स?

 

कैरेबियाई टीम की आखिरी टेस्ट सीरीज जीत जिम्बाब्वे के खिलाफ रही है। उसने फरवरी 2023 में जिम्बाब्वे को उसके घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी थी। वेस्टइंडीज की किसी बड़ी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज जीत की बात करें तो इसे गुजरे साढ़े तीन साल हो चुके हैं। विंडीज टीम ने मार्च 2022 में जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड को अपने घर 1-0 से हराया था। बॉथम-रिचर्ड्स ट्रॉफी के तहत खेली गई यह सीरीज 3 टेस्ट मैचों की थी। पहले दो मुकाबले ड्रॉ रहे थे। वेस्टइंडीज ने आखिरी मुकाबले में 10 विकेट की यादगार जीत हासिल की और ट्रॉफी अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज के पिछले 5 टेस्ट मैचों की नतीजे:

  • ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से हराया
  • पाकिस्तान को 120 रन से मात दी
  • पाकिस्तान ने 127 रन से हराया

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap