भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद में शुरू हुआ। कैरेबियाई टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला जा रहा है, जहां हल्की घास दिखाई दी। हरी पिच का फायदा उठाते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में ही वेस्टइंडीज को 4 झटके दे दिए हैं।
पहले घंटे के खेल में पिच के मिजाज को देखते हुए बल्लेबाजी मुश्किल नजर आ रही है। वेस्टइंडीज की टीम भले ही अभी मुसीबत में है लेकिन उसके तेज गेंदबाज जेडन सील्स के चेहरे पर मुस्कान होगी, क्योंकि आमतौर पर ऐसी पिच टीम इंडिया को रास नहीं आती। पिछले साल बेंगलुरु में हरी पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैट हेनरी और विल ओरूर्क की जोड़ी ने मेजबान टीम की मजबूत बैटिंग लाइनअप को नेस्तनाबूद कर दिया था। यहां अहमदाबाद में जेडन सील्स घातक साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SonyLIV या JioHotstar, भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट कहां देख सकते हैं?
कौन हैं जेडन सील्स?
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स का जन्म 10 सिंतबर, 2001 को त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हुआ था। लंबे और मजबूत कदकाठी के सील्स ने महज 19 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 झटक वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी। सील्स को इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज भी बने।
24 साल के हो चुके सील्स की गितनी दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा तेज गेंदबाजों में होती है। अहमदाबाद में उनकी गति और स्कील वेस्टइंडीज के लिए अहम होगी। अगर पिच से थोड़ी भी मदद मिलती है तो सील्स की लगातार फुलर लेंथ गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सूर्यवंशी का धमाल, जड़ दिया तूफानी शतक
जेडन सील्स के आंकड़े
जेडन सील्स ने अब तक 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.32 की प्रभावशाली औसत से 88 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। 61 रन देकर 6 विकेट एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो उनके नाम 25 मैचों में 31 विकेट दर्ज हैं। पिछले अगस्त में सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जो वनडे में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
वेस्टइंडीज - तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथेनेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स
भारत - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज