logo

ट्रेंडिंग:

IND vs WI: SonyLIV या JioHotstar, भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट कहां दिखेगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा है। पढ़िए इस मैच को मोबाइल पर कहां लाइव देख सकते हैं।

Shubman Gill Roston Chase

ट्रॉफी के साथ वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज और भारतीय कप्तान शुभमन गिल। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो गई है। पहला टेस्ट गुरुवार (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस का सिक्का वेस्टइंडीज के हक में गिरा। हरी पिच पर कैरेबियाई कप्तान रोस्टन चेज ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। यानी भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी। टीम इंडिया दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हैं।

 

बुमराह और सिराज को पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिलेगा। कुलदीप यादव भी यह मैच खेल रहे हैं। उन्हें पूरे इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हैं। कप्तान शुभमन गिल ने बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया है। साई सुदर्शन पर एक बार फिर भरोसा जताया गया है।

 

यह भी पढ़ें: तेज गेंदबाज या स्पिनर, अहमदाबाद में किसका चलेगा सिक्का?

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-XI कैसी है?

भारत की तरह वेस्टइंडीज ने भी अपनी प्लेइंग-XI में दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। जेडन सील्स और जोहान लेन की तेज गेंदबाजी जोड़ी नई गेंद के साथ मोर्चा संभालेंगे। जस्टिन ग्रीव्स पेस बॉलिंग के तीसरे विकल्प हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने भी 3 स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया है।

 

भारतीय टेस्ट टीम के सामने वेस्टइंडीज को कमजोर आंका जा सकता है। मगर अहमदाबाद की परिस्थितियों को देखते हुए माना जा रहा है कि कैरेबियाई टीम बराबरी की टक्कर देगी। पढ़िए इस रोमांचक मुकाबले से जुड़े लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स।

मोबाइल पर कहां दिखेगा भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar और वेबसाइट पर होगी। मोबाइल पर आपको लाइव मैच का लुत्फ उठाने के लिए इस ऐप्प को डाउनलोड करना होगा। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सूर्यवंशी का धमाल, जड़ दिया तूफानी शतक

 

अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

वेस्टइंडीज - तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथेनेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, जोहान लेन, जेडन सील्स

 

भारत - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 
Related Topic:#India vs West Indies

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap