• AHMEDABAD 02 Oct 2025, (अपडेटेड 02 Oct 2025, 8:56 AM IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट आज से अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। पढ़िए पिच रिपोर्ट।
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम। (File Photo Credit: BCCI/X)
एशिया कप जीतने के 3 दिन बाद ही भारतीय टीम मैदान पर उतरने जा रही है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसके सामने कैरेबियाईचैलेंज है। इस टेस्टसीरीज की शुरुआत आज (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद में हो रही है। टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी रोस्टनचेज करेंगे।
भारतीय टीम इस वर्ल्डटेस्टचैंपियनशिपसाइकल (2025-27) में अपनी पहली घरेलू सीरीज खेलने उतर रही है। ऐसे में शुभम गिल ब्रिगेड क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजरें भारत में टेस्ट मैच जीत के सूखे को खत्म करने पर होगी। कैरेबियाई टीम ने भारत में आखिरी टेस्ट जीत 31 साल पहले हासिल की थी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाने वाला है। पिच पर घास छोड़ी गई है, जिससे तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलेगी। वे उछाल से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी खेल आएंगे। मौसम की बात करें तो आज अहमदाबाद में बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस्तेमाल होने वाली पिच का निरीक्षण करते भारतीय कप्तान शुभमन गिल। (Photo Credit: BCCI/X)
भारत के लिए फिर मुसीबत बनेगी हरी पिच?
भारतीय टीम घरेलू टेस्ट में आखिरी बार जब हरी पिच पर खेली थी, तब उसे करारी शिकस्त मिली थी। न्यूजीलैंड ने पिछले साल बेंगलुरु में हरी पिच पर टीम इंडिया को पटखनी दी थी। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इससे पहले 2017 में भी टीम इंडिया ईडनगार्डंस में श्रीलंका के खिलाफ दबाव में आ गई थी। सुरंगालकमल ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 172 रन पर समेट दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से अच्छी वापसी। बारिश से प्रभावित वह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था।
घरेलू टेस्ट में हरी पिच पर पिछले दो मैचों में भारतीय टीम के हाल को देखते हुए अहमदाबाद में शुभमन गिल ब्रिगेड पर सभी की नजरें होंगी कि वे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों को कैसे संभालते हैं।
अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI: