महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर की एक टिप्पणी से बवाल मच गया है। गुरुवार (2 अक्टूबर) को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहीं सना मीर ने 'आजाद कश्मीर' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद बवाल मच गया है। सना मीर पर ऐक्शन लेने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अपील की है कि सना मीर को कॉमेंट्री पैनल से बाहर किया जाए।
सना मीर ने 'आजाद कश्मीर' का जिक्र पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान की। उन्होंने बल्लेबाजी करने उतरीं नतालिया परवेज के बारे में बताते हुए कहा कि यह कश्मीर से हैं। फिर उन्होंने खुद को सुधारते हुए नतालिया को 'आजाद कश्मीर' से बताया और कहा कि वहां उतनी सुविधाएं नहीं हैं, जिसके चलते नतालिया लाहौर में क्रिकेट खेली हैं। विवाद यहीं से विवाद शुरू हुआ। नतालिया पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के बांडला से आती हैं। पाकिस्तान इस एरिया को 'आजाद कश्मीर' कहता है। यह राजनीतिक शब्द है, जिसके इस्तेमाल करने पर सना मीर की तीखी आलोचना हो रही है। मामला तूल पकड़ने पर इस पूर्व पाक खिलाड़ी ने सफाई दी है और कहा कि मेरा मकसद सिर्फ नतालिया के होमटाउन को बताना था।
यह भी पढ़ें: भारतीय सरजमीं पर 50 टेस्ट विकेट... बुमराह ने शमी का रिकॉर्ड तोड़ा
सना मीर ने अपनी सफाई में क्या कहा?
सना मीर कहना कहना है कि उनकी बातों को बेवजह तूल दिया जा रहा है। प्लीज इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बातों को बेवजह तूल दिया जा रहा है और खेल से जुड़े लोगों को अनावश्यक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। यह दुखद है कि इस पर सार्वजनिक रूप से सफाई देने की जरूरत पड़ रही है।'
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बुरा हाल, वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टेस्ट मैच कब जीता था?
उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान की एक खिलाड़ी के होमटाउन के बारे में मेरी टिप्पणी का मकसद सिर्फ उन चुनौतियों को बताना था जिनका उन्होंने पाकिस्तान के एक खास इलाके से आने के कारण सामना किया है। यह कहानी सुनाने का हिस्सा है, जो हम कॉमेंटेटर के तौर पर खिलाड़ियों के होमटाउन के बारे में बात करते हैं। मैंने आज दो और खिलाड़ियों के बारे में ऐसी ही बात की। मैं अनुरोध करती हूं कि इसे राजनीतिक रंग न दें। एक कॉमेंटेटर के तौर पर हमारा ध्यान खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर केंद्रित होना चाहिए। मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है और न ही भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा है।'
सना मीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जहां नतालिया का जन्मस्थान 'आजाद जम्मू और कश्मीर' लिखा गया था। वेबसाइट ने इसमें सुधार करते हुए 'पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर' कर दिया है। सना मीर ने कहा, 'मैं उस स्क्रीनशॉट को भी शेयर कर रही हूं जहां से मैं अधिकांश खिलाड़ियों के बारे में रिसर्च करती हूं। चाहे वे पाकिस्तान से हों या किसी अन्य देश से। शायद उन्होंने अब इसे बदल दिया है लेकिन मैं इसी का जिक्र कर रही थी।'