भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पिछले महीने एशिया कप में 3 बार टकराई थीं। इन तीनों मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी। इसके बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। अब दोनों देशों की हॉकी टीमें सुल्तान जोहोर कप में आमने-सामने होने वाली हैं। मलेशिया के जोहर बाहरू में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के 'नो-हैंडशेक' पॉलिसी के साथ उतरने की संभावना है।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पिछले चारों मैच में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर ऐसा किया था। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय जूनियर हॉकी टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में अपनी क्रिकेट टीम की तरह ही रवैया अपनाएगी। भारत के नो-हैंडशेक पॉलिसी पर पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) का कहना है कि उसने अपने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में दो हार के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?
भारतीय खिलाड़ियों से टकराने से बचें
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह के टकराव से बचें और मैच के दौरान सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें। PHF के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI से बताया कि खिलाड़ियों से कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हैंडशेक नहीं करते हैं तो उन्हें अनदेखा कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली IPL से लेंगे संन्यास? RCB के साथ भविष्य पर उठे सवाल
PHF के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'खिलाड़ियों से कहा गया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं तो उन्हें अनदेखा कर देना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए। उन्हें खेल के दौरान किसी भी तरह के भावनात्मक टकराव से बचने के लिए भी कहा गया है।' पाकिस्तान ने अगस्त में बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजी थी। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से कहा है कि वे सिर्फ अपने खेल पर फोकस रखें।
सुलतान जोहोर कप में जहां भारत ने दो मैच जीतकर धमाकेदार शुरुआत की है, वहीं पाकिस्तान की टीम को 1 जीत और 1 हार का सामना करना पड़ा है।