पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। श्रेयस ने टाइटन्स के खिलाफ पहली इनिंग में 97 रन बनाए। 

 

इसके पहले श्रेयस ने 2017 के आईपीएल में 96 रन बनाए थे, लेकिन अब 97 रनों के पारी के साथ ही वह रिकॉर्ड टूट गया है।

 

यह भी पढ़ें: IPL डेब्यू पर पहले ओवर में विकेट, 15 गेंद में 39 रन, कौन हैं विपराज निगम?

 

5 विकेट पर 243 रन

श्रेयस ने पंजाब किंग्स के डेब्यू मैच में चार चौकों और 9 छक्कों के साथ 5 विकेट पर 243 रन बनाए। वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे लेकिन कगिसो रबाडा का पहली बॉल पर ही चौका मारकर उन्होंने मैच में जान फूंक दी।

 

श्रेयस ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रसिद्ध कृष्णा के लिए किया, उन्होंने गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की 11 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे।

 

पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस पारी के अंतिम ओवर में 97 रन पर उतरे, लेकिन शशांक सिंह द्वारा सभी छह गेंदों पर स्ट्राइक बरकरार रखने के कारण उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।

 

बनाई दिग्गजों की लिस्ट में जगह

कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को इस बाद पंजाब किंग्स की कप्तानी दी गई है। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उतरते ही उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ एक खास लिस्ट में जगह बना ली है। अब वह आईपीएल इतिहास में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं।

 

आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने से पहले अय्यर ने तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की 41 आईपीएल मैचों में और केकेआर की 29 मैचों में कप्तानी की है. वह आईपीएल इतिहास में एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने दो टीमों के साथ फाइनल खेला है.

 

यह भी पढ़ें- आशुतोष शर्मा ने LSG के जबड़े से छीना मैच, DC ने रचा इतिहास

 

कैसा रहा मैच

टॉस हारने के बाद से पंजाब ने सधी हुई शुरुआत की। प्रियांश आर्य ने प्रभसिमरन के साथ पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े। प्रियांश ने 7 चौकौं और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। प्रभसिमरन ने 8 गेंदों में 5 ही रन बनाने के बाद कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अय्यर ने प्रियांश के सात 51 रनों की पार्टनरशिप की। अजमतउल्लाह उमरजई ने 15 गेंदों में 16 रन जुटाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल का खाता भी नहीं खुल सका।साई किशोर ने सातवें ओवर में दोनों को आउट किया। अय्यर और मार्कस स्टोइनिस (15 गेंदों में 20) ने पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। अय्यर ने अपनी पारी में पांच चौके और 9 सिक्स मारे। शशांक ने 6 चौके और दो छक्के जमाए।

 

टीम में कौन खिलाड़ी

पंजाब किंग्स की टीम- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेड्गे, अजमतुल्लाह ओरमजई, मारको जानसेन, अर्शदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल

 

गुजरात टाइटन्स- शुभमन गिल, जॉस बटलर, साई सुदर्सन, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा