बिहार ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के प्लेट ग्रुप फाइनल में मणिपुर को 568 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बिहार एलीट ग्रुप में एंट्री ले ली है। टीम की जीत में कप्तान साकिबुल गनी और विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने उस समय शतकीय पारियां खेलीं, जब बिहार ने अपनी पहली पारी में 198 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
साकिबुल ने 155 गेंद में 108 और बिपिन सौरभ ने 189 गेंद में 143 रन बनाए, जिससे बिहार ने खराब शुरुआत से उबरकर 522 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मणिपुर की टीम अपनी पारी में 264 रन पर ही सिमट गई। बिहार को 258 रन की विशाल बढ़त मिली और उसका एलीट ग्रुप में जाना भी तय हो गया। इसके बाद बिहार ने अपनी दूसरी पारी में भी 500 रन का आंकड़ा पार किया। इस बार पीयूष सिंह का बल्ला बोला। ओपनिंग करने उतरे इस युवा बल्लेबाज ने 322 गेंद में नाबाद 216 रन की पारी खेली। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा।
पीयूष के दोहरे शतक की बदौलत बिहार ने 505/6 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और मणिपुर के सामने 764 रन का असंभव सा टारगेट रखा। मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम 195 रन पर ही ढेर हो गई और बिहार ने आउटराइट जीत के साथ एलीट ग्रुप में कदम रखा। इसका मतलब है कि अगले रणजी सीजन में बिहार की टीम दिल्ली-मुंबई जैसी बड़ी टीमों से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: 'तुमसे हो पाएगा?' ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा को युवराज का चैलेंज
कौन हैं पीयूष सिंह?
24 साल के पीयूष सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 4 मई, 2001 के रोज जन्मे इस युवा खिलाड़ी ने बिहार के लिए तीनों फॉर्मेट में अब तक 28 मैच खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 मैचों में 38 की औसत से 456 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। पीयषू ने इससे पहले 2023-24 रणजी सीजन में असम के खिलाफ गुवाहाटी में 102 रन जड़े थे।
यह भी पढ़ें: मोहाली में स्टेडियम... भारतीय क्रिकेट को बनाया ताकतवर, कौन थे आईएस बिंद्रा?
व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो 8 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 403 रन, जबकि 13 टी20 मैचों में 228 रन दर्ज हैं। पीयूष ने हाल ही में लिस्ट-ए फॉर्मेट में खेले जाने वाले घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 मैचों में 100 औसत से 300 रन ठोके थे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी बिहार प्लेट ग्रुप से प्रमोट होकर एलीट ग्रुप में पहुंचा था। टीम ने वहां भी फाइनल में मणिपुर को शिकस्त दी थी।
