logo

ट्रेंडिंग:

रणजी ट्रॉफी: अब एलीट टीमों से खेलेगा बिहार... मणिपुर को 568 रन से रौंदा

बिहार ने रणजी ट्रॉफी मणिपुर को 568 रन से रौंदकर एलीट ग्रुप में वापसी कर ली है। प्लेट ग्रुप के फाइनल में कप्तान साकिबुल गनी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

Sakibul Gani Bihar Ranji Trophy

बिहार के कप्तान साकिबुल गनी, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के प्लेट ग्रुप का चैंपियन बन गया है। टीम ने पटना में खेले गए फाइनल मुकाबले में मणिपुर को 568 रन से करारी शिकस्त दी। बिहार ने 764 रन का नामुमकिन सा टारगेट रखा था, जिसके जवाब में मणिपुर की टीम मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन (26 जनवरी) 195 रन पर सिमट गई। 

 

सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके। बिहार के कप्तान साकिबुल गनी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, पहली पारी में सातवें नंबर पर आकर 108 रन ठोके थे और टीम को संकट से निकालकर 522 के स्कोर तक पहुंचाया था। बिपिन सौरभ (143) ने मुश्किल में उनका बखूबी साथ दिया था।

 

यह भी पढ़ें: 'तुमसे हो पाएगा?' ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा को युवराज का चैलेंज

अब बड़ी टीमों से खेलेगा बिहार

बिहार का रणजी ट्रॉफी सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम ने 2022-23 सीजन में कुछ समय के लिए एलीट ग्रुप में जगह बनाई थी लेकिन 2024-25 में फिर से प्लेट ग्रुप में खिसक गई। कप्तान साकिबुल गनी की अगुवाई में फिर से एलीट ग्रुम में लौटकर बिहार की टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि वह अब मुंबई और कर्नाटक जैसी बड़ी टीमों से खेलेगी। इससे पहले इसी महीने बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी एलीट ग्रुप में प्रमोशन हासिल किया था। टीम ने वहां भी फाइनल में मणिपुर को छह विकेट से हराया था।

 

यह भी पढ़ें: मोहाली में स्टेडियम... भारतीय क्रिकेट को बनाया ताकतवर, कौन थे आईएस बिंद्रा?

पीयूष सिंह ने ठोका दोहरा शतक

बिहार ने सोमवार को अपनी दूसरी पारी 505/6 के स्कोर पर घोषित की। रघुवेंद्र प्रताप सिंह चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 90 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। पांचवें दिन वह इसी स्कोर पर आउट हो गए और बिहार ने पारी घोषित कर दी। बिहार के लिए दूसरी पारी में पीयूष सिंह हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 322 गेंद में नाबाद 216 रन बनाए। 

 

पहली पारी में 522 रन बनाने के बाद बिहार ने मणिपुर को 264 रन पर समेट दिया था। दूसरी पारी में भी मणिपुर की टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार के गेंदबाजों ने 14 ओवर के भीतर ही मणिपुर को 50 रन पर 5 झटके दे दिए थे। 70 रन तक पहुंचते-पहुंचते मणिपुर ने 7 विकेट गंवा दिए। युवा बल्लेबाज फेइरोइजाम जोतिन ने 102 गेंदों पर 74 रन की जुझारू पारी खेलकर कुछ देर तक बिहार के आक्रमण को रोके रखा।

 

19 साल के जोतिन ने आठवें विकेट के लिए एल किशन सिंघा (76 गेंद पर 30 रन) के साथ 83 रन की साझेदारी की और कुछ समय के लिए बिहार की आउटराइट जीत को टालने की कोशिश की। पारी के 44वें ओवर में तेज गेंदबाज आकाश राज ने किशन सिंघा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद बिहार की जीत तय हो गई।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap