हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के 90वें मैच में यूपी योद्धाज को 53-26 के अंतर से धूल चटा दी। डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने 27 पॉइंट्स की इस बड़ी जीत के साथ टॉ-4 में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। पीकेएल 2025 में लगातार पांच मैच हारने वाली हरियाणा स्टीलर्स की यह लगातार दूसरी जीत है।

 

दिल्ली के त्यागराज इनडोर स्टेडियम में गुरुवार (16 अक्टूबर) को खेले गए इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स की जीत में शिवम पटारे (15) का अहम योगदान रहा। साथ ही टीम के डिफेंडरों ने दो सुपर टैकल के साथ कुल 19 टैकल पॉइंट्स लिए। जयदीप ने हाई-5 लगाया। यह 15 मैचों में हरियाणा स्टीलर्स की आठवीं जीत रही, जबकि यूपी योद्धा को 16 मैचों में 10वीं हार मिली है। यूपी योद्धा के लिए गगन गौड़ा ने सबसे अधिक 7 पॉइंट्स लिए।

धमाकेदार रही हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआत

हरियाणा स्टीलर्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की लीड ले ली लेकिन गुमान ने मल्टीपॉइंटर के साथ स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद शिवम ने लगातार दो पॉइंट्स लेकर फासला 2 का कर दिया। फिर साहिल ने गगन को लपक स्कोर दोगुना कर दिया। इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस ने गुमान को भी लपक यूपी योद्धा को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया और फिर ऑलआउट लेते हुए 12-5 की लीड ले ली।

 

यह भी पढ़ें: 20 साल का करियर, 400 से ज्यादा विकेट, हाशिए पर क्यों हैं जलज सक्सेना?

चार बार ऑलआउट हुई यूपी योद्धा की टीम

जयदीप की अगुवाई में हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस के बेहतरीन प्रदर्शन के सामने यूपी योद्धा की एक नहीं चली। खेल में जब 10 मिनट का समय बचा हुआ था, तब हरियाणा स्टीलर्स की की टीम 32-21 से आगे थी। शिवम ने इसके बाद दो पॉइंट्स लिए और फिर डिफेंस ने गुमान को लपक यूपी योद्धा के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। फिर नीरज ने गगन का शिकार कर यूपी योद्धा को ऑलआउट की ओर धकेल दिया।

 

यह भी पढ़ें: बारिश में धुंधला पड़ा पाक टीम का सपना, क्या है टीम की रैकिंग?

 

Photo Credit: PKL/X

हरियाणा स्टीलर्स ने इसके बाद चौथी बार यूपी को ऑलआउट किया। अब हरियाणा स्टीलर्स की जीत पक्की हो चुकी थी। यूपी योद्धा की वापसी की हर कोशिश बेकार रही। हरियाणा स्टीलर्स ने इस अहम जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 में एंट्री ले ली है।