logo

ट्रेंडिंग:

20 साल का करियर, 400 से ज्यादा विकेट, हाशिए पर क्यों हैं जलज सक्सेना?

बुधवार के दिन महाराष्ट्र और केरल टीम के बीच खेले गए रणजी ट्राफी के मैच के बाद एक बार फिर जलज सक्सेना चर्चा में आ गए। आइए जानते हैं जलज सक्सेना का अब तक का रिकार्ड क्या है?

Jalaj Saxena

जलज सक्सेना: Photo Credit: X handle/Jalaj Saxena

घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर जलज सक्सेना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जलज इस बार अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के वजह नहीं, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में हुई एक अजीब लेकिन सटीक टिप्पणी के चलते चर्चा में आए हैं। महाराष्ट्र और केरल के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान जब जलज सक्सेना बल्लेबाजी करने आए तो कमेंट्री कर रहे दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलील अंकोला और चेतन शर्मा ने ऑन एयर उनकी अनदेखी पर चर्चा छेड़ दी। बातचीत के दौरान दोनों ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि इतने अनुभवी और सफल खिलाड़ी को कभी भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं मिली?

 

लेकिन इन सब में सबसे मजेदार और हैरान करने वाली बात यह रही कि यही दोनों पूर्व खिलाड़ी कभी राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके थे। अब उनकी यह मजाकिया चर्चा फैंस को चुभ गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत याद दिलाया कि 2020 से 2024 के बीच चयन समिति की जिम्मेदारी सलील अंकोला और चेतन शर्मा के पास थी। उस समय जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। 

 

यह भी पढ़ें- 'एहसान नहीं किया,' शुभमन गिल को ODI कप्तान बनाए जाने पर बोले गंभीर

कहां से शुरू हुई बात?

बीते बुधवार को महाराष्ट्र और केरल के बीच रणजी ट्राफी का मैच खेला जा रहा था। उस मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सलील अंकोला और चेतन शर्मा कमेंट्री कर रहे थे। यह चर्चा तब शुरू हुई जब जलज सक्सेना बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। जलज को देख सलील अंकोला ने कहा, 'यह बहुत हैरान करने वाली बात है कि जलज ने भारत के लिए नहीं खेला।' जिस पर चेतन शर्मा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'सलील, हम दोनों ही तो कभी चयनकर्ता थे और मैं तो चयन समिति का चेयरमैन भी रहा हूं।' 

 

इस मजाकिया पल ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और फैंस ने दोनों को याद दिलाया कि 2020 से 2024 तक यह दोनों चयन समिति का हिस्सा थे। उस समय जलज सक्सेना लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, फिर भी टीम इंडिया का दरवाजा उनके लिए कभी नहीं खुला।

यह भी पढ़ें: कभी दिग्गज रही वेस्टइंडीज ने भारत खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

2005 से अब तक जलज सक्सेना का रिकार्ड

जलज सक्सेना ने दिसंबर 2005 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट उन्हीं के नाम हैं। पिछले सीजन में वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने 7000 प्लस रन और 400 प्लस विकेट का रिकार्ड पूरा किया है।

 

करीब 20 साल लंबे करियर में जलज ने इस सीजन केरल से महाराष्ट्र की टीम जॉइन की है। इस साल की शुरुआत में ESPNcricinfo को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने अब 'भारत के लिए खेलने की उम्मीद छोड़ दी है' और उनका पूरा मन और भावनाएं अब घरेलू क्रिकेट के साथ हैं।

जलज सक्सेना दिग्गजों की लिस्ट का हिस्सा

जलज सक्सेना फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6000 प्लस रन और 400 प्लस विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में जो तीन दिग्गज हैं तीनों टीम इंडिया के - बड़े नाम वाले क्रिकेटर्स हैं। मगर दुर्भाग्यवश जलज को कभी टीम इंडिया में मौका ही नहीं मिल पाया लेकिन वह 38 साल की उम्र तक भी हिम्मत नहीं हारे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डटे रहे। 

  • कपिल देव- 11356 रन और 832 विकेट (275 मैच)
  • मदन लाल-10204 रन और 625 विकेट (232 मैच)
  • रविंद्र जडेजा- 8143 रन और 569 विकेट (144 मैच)
  • जलज सक्सेना- 7000 प्लस रन और 400 प्लस विकेट (151* मैच)

जलज ने भारत के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला है, बाकी तीनों खिलाड़ी भारत के लिए भी खेल चुके हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap