पाकिस्तान क्रिकेट में अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं। इस बार कुछ ऐसा अजूबा हुआ है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। पड़ोसी मुल्क के घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम 40 रन का ही टारगेट सेट कर पाई थी। इसके बावजूद वह मैच जीत गई। जीतने वाली टीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटे टारगेट को डिफेंड करना का रिकॉर्ड बना दिया है।
यह अनोखा कारनामा पाकिस्तान के प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-I टूर्नामेंट में हुआ है। इसमें डिपार्टमेंटल टीमें खेलती हैं। टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला पाकिस्तान टीवी (PTV) और सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (SNGPL) के बीच खेला गया। इसी चार दिवसीय मुकाबले में यह अजूबा हुआ है। हारने वाली टीम की कप्तानी शान मसूद कर रहे थे। मसूद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें: 'भारत में दिन गुजारना मुश्किल', इंडिया ओपन पर भड़कीं डेनमार्क की स्टार खिलाड़ी
232 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
PTV की टीम अपनी पहली पारी में महज 166 रन पर सिमट गई थी। जवाब में SNGPL ने 238 रन बनाए और 72 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद PTV की टीम अपनी दूसरी पारी में भी 111 रन ही बना पाई। इस तरह SGNPL को सिर्फ 40 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए वह 19.4 ओवर में 37 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही PTV ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटे टारगेट को डिफेंड करने का 232 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इससे पहले फर्स्ट क्लास में सबसे छोटे टारगेट को डिफेंड करने का रिकॉर्ड ओल्डफील्ड के नाम था। ओल्डफील्ड ने 1794 में 41 रन को डिफेंड करते हुए मेरीलबोन क्रिकेट क्लब को 34 रन पर ढेर कर दिया था।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में एंट्री, बिश्नोई भी लौटे; टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल
मसूद खाता भी नहीं खोल पाए
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शान मसूद समेद SNGPL के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। टीम की दुर्गति का आलम ये रहा कि सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज सैफुल्लाह बंगश ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। PTV की ओर से अली उस्मान ने 6, जबकि अमाद बट ने 4 विकेट लिए और अपनी टीम को 2 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई।
