भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया में इन दोनों चोटिल खिलाड़ियों की जगह श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की एंट्री हुई है।
तिलक 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हैं। ऐसे में अय्यर को पहले मैचों के लिए ही भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं सुंदर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बिश्नोई पांचों मैच के लिए चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा जडेजा का बल्ला, धमाकेदार शतक ठोक पंजाब का सपना तोड़ा
अय्यर ने दो साल पहले खेला था टी20I
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20I मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। इसके बाद वह भारतीय टी20 टीम से दूर थे। उन्हें एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद काफी बवाल भी हुआ था। श्रेयस ने IPL 2025 फाइनल के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह चोट के चलते नहीं खेल पाए थे।
दूसरी तरफ रवि बिश्नोई पिछले साल तक टीम इंडिया के लिए लगातार मुकाबले खेल रहे थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती की धमाकेदार वापसी ने उन्हें बाहर कर दिया। अब साल भर बाद वह टीम में लौट आए हैं। हालांकि कम ही उम्मीद है कि वह प्लेइंग-XI में जगह बना पाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम कैसे निकालेगी न्यूजलैंड की स्पिन का तोड़? इंदौर में करना होगा यह काम
कहां होने वाले हैं मैच?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर में होगी। इसके बाद दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर और तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले विशाखापट्टनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।