सलामी बल्लेबाज विश्वराज जडेजा की नाबाद 165 रन पारी की मदद से सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल का टिकट कटा लिया है। सौराष्ट्र ने शुक्रवार (16 जनवरी) को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब को 291 पर समेट दिया। इसके बाद सौराष्ट्र ने जडेजा के बुते 292 रन का टारगेट 10.3 ओवर शेष रहते 1 विकेट खोकर बेहद आसानी से हासिल कर लिया। जडेजा ने अपनी पारी में 127 गेंदों का सामना किया और 18 चौके और 3 छक्के लगाए।
उनके अलावा कप्तान हार्विक देसाई और प्रेरक मांकड़ ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। जडेजा ने हार्विक (64) के साथ 172 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रेरक (नाबाद 52) संग मिलकर नाबाद 121 रन जोड़ सौराष्ट्र को फाइनल में धमाकेदार एंट्री दिलाई, जहां रविवार (18 जनवरी) को उसकी टक्कर विदर्भ से होगी। पंजाब की ओर से गुरनूर बराड़ को छोड़कर कोई गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सका, जिससे उनका सफर सेमीफाइनल में ही थम गया।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम कैसे निकालेगी न्यूजलैंड की स्पिन का तोड़? इंदौर में करना होगा यह काम
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पंजाब की पारी
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पंजाब ने सधी हुई शुरुआत की। कप्तान प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने 12 ओवर में 60 रन जोड़े। हरनूर (33) 13वें ओवर की पहली गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत सिंह ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर पंजाब को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था लेकिन यह जोड़ी टूटते ही उसकी पारी बिखर गई।
यह भई पढ़ें: स्मिथ ने बीच मैदान उतारी बाबर की इज्जत, BBL में पाकिस्तानी प्लेयर्स का बना मजाक
अनमोलप्रीत का शतक बेकार
प्रभसिमरन (87) के आउट होने के कुछ ही देर बाद नमन धीर (8) और नेहाल वधेरा (0) भी चलते बने। नमन और नेहाल को अंकुर पंवार ने लगातार गेंदों पर चलता किया। पंजाब का स्कोर अचानक 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन हो गया। अनमोलप्रीत को यहां से रमनदीप सिंह (42) का साथ मिला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। इस बीच अनमोलप्रीत ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि सेंचुरी लगाने के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए और चेतन सकारिया का शिकार बने। अनमोलप्रीत ने 105 गेंद में 100 रन की पारी खेली। मगर उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।
अनमोलप्रीत के आउट होने के बाद पंजाब की टीम आखिरी 19 गेंद में सिर्फ 16 रन ही बना पाई और बचे हुए 5 विकेट भी गंवा दिए। सकारिया ने 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके। अंकुर पंवार और चिराग जानी को 2-2 सफलता मिली।