न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। बारिश से पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। इसके बाद ही हुई बारिश के कारण दूसरी पारी का खेल नहीं हो पाया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।

 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। इंग्लैंड के सैम कर्रन ने नाबाद 49 रन बनाए। टीम के जोस बटलर ने 29 रन बनाकर टीम को बढ़त दी। 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन टीम ने बनाए। शुरुआत में इंग्लैंड का स्कोर कार्ड अच्छा नहीं रहा। उसने 81 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। सैम ने 35 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। जोस ने 25 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाया।

 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप या सुंदर? ऑस्ट्रेलिया में शुभमन के सामने इंग्लैंड वाली चुनौती

 

कैप्टन हैरी बुक ने 20 रन बनाया जिसके बाद वह आउट हो गए। जॉर्डन कॉक्स ने 16 वहीं जैकब बेथेल ने 15 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी, डफी, जेमिसन, सैंटनर, नीशम और ब्रेसवल ने एक-एक विकेट लिया। क्राइस्टचर्च में लगातार बारिश के कारण न्यूजीलैंड अपनी पारी खेल नहीं पाई और लंबे इंतजार के बाद मैच रद्द कर दिया गया।

सैम की पारी

सैम कर्रन ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 रन बनाए थे। 153 रन की पारी इंग्लैंड का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 12 टी20 मैचों में पहली पारी का सबसे कम स्कोर हैं।

 

यह भी पढ़ें- एशेज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनेंगे स्टीव स्मिथ? जॉर्ज बेली ने दिया हिंट

हैरी ब्रुक का बयान

पहला टी 20 बारिश के कारण रद्द होने के बाद कप्तान हैरी ब्रुक ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में जो गहराई है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि हम पूरे मैच में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हमारी टीम में कुछ बेहद मजबूत और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, इसलिए अगर हमें मनचाही शुरुआत नहीं मिलती, तो हम हमेशा तेजी से रन बना सकते हैं। इस मैच से सीख यह है कि पिच के हिसाब से जल्दी ढलना, जिसमें सभी शामिल हैं। हमारे पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’

 

दूसरा मैच भी क्राइस्टचर्च में ही होगा। इसके बाद गुरुवार को होने वाले तीसरे मैच के लिए टीम ऑकलैंड रवाना होगी।