logo

ट्रेंडिंग:

एशेज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनेंगे स्टीव स्मिथ? जॉर्ज बेली ने दिया हिंट

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कमर की चोट से जूझ रहे हैं। उनका एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेलना तय नहीं है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।

Ben Stokes Steve Smith

बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ, Photo Credit: @cricketcomau

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होना है। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में अभी 1 महीने का समय है लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपने कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर चिंतित है। कमर की चोट से जूझ रहे कमिंस का पहले एशेज टेस्ट में खेलना तय नहीं है। वह कब तक इस चोट से उबर पाएंगे, यह साफ नहीं है। कमिंस चोट के चलते भारत के खिलाफ रविवार (19 अक्टूबर) से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर हैं।

 

कमिंस की चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उनके एशेज के पहले मुकाबले के लिए फिट नहीं हो पाने का मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलिया कप्तानी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर उन्हें मिस करेगा। इस बीच आस्ट्रेलिया के सेलेक्शन कमिटी के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कन्फर्म किया है कि कमिंस अगर एशेज सीरीज से पहले कमर की चोट से उबर नहीं पाते हैं तो स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे।

 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट का नया फॉर्मेट 'टेस्ट ट्वेंटी' क्या है? आसान भाषा में समझें नियम

स्मिथ को कप्तान बनाने की रणनीति कारगर

बेली ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से कहा, 'पैट नहीं खेल पाते हैं तो स्मिथ कप्तान होंगे। यह रणनीति हमारे लिए पहले भी कारगर रही है।' स्मिथ ने कमिंस की गैरमौजूदगी में इस साल जनवरी-फरवरी में श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। इस सीरीज के दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की।

स्मिथ ने शुरू की प्रैक्टिस

स्मिथ इस सप्ताह न्यूयॉर्क से आस्ट्रेलिया लौट आए हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में ब्रिसबेन और सिडनी में अगले दो मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिए खेलेंगे। स्मिथ वनडे इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं। इसीलिए वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें: जिसे धोनी ने 'बच्चा' समझा, उसी ने झारखंड को जमकर कूटा

कैमरन ग्रीन पर बेली ने दिया यह अपडेट

मांसपेशियों में जकड़न के कारण भारत के खिलाप वनडे सीरीज से बाहर हुए कैमरन ग्रीन को लेकर ऑस्ट्रेलिया उतना चिंतित नहीं है। बेली ने बताया कि वह पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए फुल फिटनेस हासिल कर लेंगे। बेली ने कहा, 'मामूली सी भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खिलाड़ी 4 से 6 हफ्तों तक बाहर रह सकते हैं लेकिन एशेज से पहले ग्रीन की फिटनेस पर कोई सवाल नहीं है। यह बहुत ही मामूली है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap