विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 सीजन में आज (29 दिसंबर) तीसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। सभी 38 टीमें मैदान में हैं। पिछले दो राउंड में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का जलवा रहा था। इस बार युवा खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं। ध्रुव जुरेल और कुमार कुशाग्र (105) ने शतक ठोक दिया है। उत्तर प्रदेश के जुरेल ने बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 160 रन की पारी खेली है तो वहीं झारखंड की कप्तानी कर रहे कुशाग्र ने पुडुचेरी के सामने 105 रन जड़े। दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों ने अपने लिस्ट-ए करियर का पहला शतक लगाया है।

 

उधर जयपुर में गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है। जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई के लेफ्ट आर्म स्पिनर शम्स मुलानी ने 5 और कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर चंडीगढ़ को 142 रन पर ढेर किया तो सवाई मान सिंह स्टेडियम में महाराष्ट्र के रामकृष्ण घोष ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 9.4 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट झटक लिए हैं। 28 साल के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर रामकृष्ण ने धारदार गेंदबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश की पारी 271 रन पर समेट दी है।

 

यह भी पढ़ें: सबसे तेज 10 हजारी, एक साल में सर्वाधिक रन, स्मृति मंधाना ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

रामकृष्ण को CSK ने किया है रिटेन

दाएं हाथ के मीडियम पेसर रामकृष्ण ने पावरप्ले में ही 34 रन पर हिमाचल प्रदेश को 4 झटके दे दिए थे। पुखराज मान (110) ने शतकीय पारी खेलकर हिमाचल को शुरुआती झटके से उबारा। हालांकि अंत के ओवरों में रामकृष्ण ने फिर से धावा बोला और विपक्षी टीम को पूरे 50 ओवर नहीं खेलने दिए। प्रदीप दाढे राजवर्धन हंगारगेकर और सत्यजीत बच्चव ने एक-एक विकेट लेकर रामकृष्ण का अच्छा साथ निभाया।

 

महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रामकृष्ण से मैच के हर फेज में बॉलिंग करवाई, जिसका उन्हें फायदा भी मिला। रामकृष्ण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऋतुराज की कप्तानी में ही खेलने वाले हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। CSK ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रामकृष्ण को 30 लाख रुपये में खरीदा था।

 

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच कब खेलेंगे विराट कोहली? तारीख और वेन्यू सब जानिए

बेहतरीन फॉर्म में हैं रामकृष्ण

रामकृष्ण को भले ही IPL डेब्यू करने का मौका नहीं मिला लेकिन फ्रेंचाइची ने उन्हें अपने साथ बनाए रखा। CSK ने हाल ही में हुई मिनी नीलामी से पहले जिन 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें रामकृष्ण का भी नाम शामिल था। रामकृष्ण की फॉर्म CSK के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 24 दिसंबर को VHT में ही 3 विकेट झटकने के बाद 73 रन की पारी खेली थी।