logo

ट्रेंडिंग:

विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच कब खेलेंगे विराट कोहली? तारीख और वेन्यू सब जानिए

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 2 मैच खेले थे। अब उनके एक और मैच में उतरने की खबर आई है।

Virat Kohli Vijay Hazare

विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान ऐक्शन में विराट कोहली, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 सीजन में विराट कोहली एक और मैच खेल सकते हैं। स्टार बल्लेबाज कोहली ने VHT के मौजूदा सीजन के शुरुआती दो मैचों में भाग लिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने वाली है। इससे पहले BCCI ने सभी खिलाड़ियों को VHT में कम से कम 2-2 मैच खेलने के लिए कहा था। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमश: दिल्ली और मुंबई की जर्सी में दिखे।

 

इन दोनों दिग्गजों ने घरेलू क्रिकेट का कमिंटमेंट पूरा कर लिया है और वे सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ऐक्शन में नजर आ सकते हैं। इसी कारण वे आज (दिसंबर) VHT के तीसरे राउंड में मैदान पर नहीं नजर आ रहे हैं। इस बीच क्रिकबज ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के हवाले से रिपोर्ट किया है कि कोहली VHT का एक और मैच खेलना चाहते हैं। इसके बाद वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

 

यह भी पढ़ें: सबसे तेज 10 हजारी, एक साल में सर्वाधिक रन, स्मृति मंधाना ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

अब VHT के किस मैच में खेलेंगे कोहली?

विराट कोहली 24 और 26 दिसंबर को BCCI के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) के ग्राउंड में दिल्ली के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्होंने इस VHT सीजन के पहले राउंड के मैच में आंध्र के खिलाफ 101 गेंद में 131 रन की पारी आतिशी खेली थी। दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ कोहली ने 61 गेंद में 77 रन ठोके। रिपोर्ट के मुताबिक, अब वह 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। दिल्ली और रेलवे के बीच यह मुकाबला अलूर में स्थित कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में 2 दिन भी नहीं चल रहे टेस्ट मैच, फिर भी पिच 'वेरी गुड' कैसे?

श्रेयस अय्यर पर आया अपडेट

मुंबई के खेले में से खबर आई है कि रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में आगे नहीं खेलेंगे। यशस्वी जायसवाल जल्द ही मुंबई टीम से जुड़ने वाले हैं। भारतीय वनडे टीम (अगर वह चुने जाते हैं) में शामिल होने से पहले यशस्वी मुंबई के लिए 2-3 VHT मैच खेल सकते हैं।

 

श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी संशय की स्थिति है। श्रेयस फिलहाल CoE में हैं और फुल फिटनेस हासिल करने की कोशिश में हैं। समझा जा रहा है कि वह 3 जनवरी को मुंबई और महाराष्ट्र के बीच होने वाले मुकाबले को खेलना चाहते हैं। भारतीय वनडे टीम का चयन जनवरी के पहले हफ्ते में ही होना है। ऐसे में श्रेयस अपनी फिटनेस दिखाना चाहते हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap