आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में बुधवार (14 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) का आमना-सामना होगा। दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगी। आरसीबी ने सीजन का धमाकेदार आगाज किया है। नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में टीम ने पहले 2 मुकाबले एकतरफा अंदाज में अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में 11 रन की करीबी हार के बाद मुंबई इंडियंस को मात देकर जीत का खाता खोला। 

 

आरसीबी के गेंदबाजों का होगा टेस्ट

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने घर में इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमतौर पर रनों की बारिश देखने को मिलती है। इस मैदान की छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के लिए काल साबित होती है। ऐसे में घर के बाहर गेंद से धमाल मचाने वाले आरसीबी के गेंदबाजों का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अच्छा टेस्ट होगा। जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों पर पूरा दारोमदार रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को CSK करेगी ड्रॉप? चेन्नई के दिग्गज ने कही बड़ी बात

 

गिल फिर तोड़ेंगे कोहली का दिल?

 

आईपीएल 2023 के 70वें मुकाबले में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुभमन गिल ने 52 गेंद में शतक जड़कर आरसीबी को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था। इस मैच में विराट कोहली (नाबाद 101 रन) के भी बल्ले से शतक आया था लेकिन गिल के तूफान में उनकी पारी उड़ गई। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। 

 

RCB और GT के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली की टीम 3-2 से आगे है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को दो बार हार का स्वाद चखाया था। कप्तान रजत पाटीदार की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बदल रहा ट्रेंड, गेंदबाजों ने की है धाकड़ वापसी

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

RCB - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

 

इम्पैक्ट प्लेयर - देवदत्त पडिक्कल

 

GT - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

 

इम्पैक्ट प्लेयर - ईशांत शर्मा/वॉशिंगटन सुंदर