logo

ट्रेंडिंग:

IPL 2025 में बदल रहा ट्रेंड, गेंदबाजों ने की है धाकड़ वापसी

आईपीएल 2025 के पहले 5 मैचों में 6 बार टीमों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया लेकिन पिछले 7 मैचों में हाईएस्ट स्कोर 196 रन रहा है।

Trent Boult IPL 2025

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के शुरुआती 5 मैचों में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। सनराइजर्स हैदारबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के दूसरे ही मैच में 286 रन ठोक दिए। आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 242 रन तक पहुंच गई थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 210 रन के टारगेट को चेज कर लिया। इसके अलगे दिन पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुई टक्कर में रनों की बारिश देखने को मिली।

 

PBKS ने अहमदाबाद में 243 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटंस की टीम एक समय इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करती दिख रही थी लेकिन उसे 11 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में कुल 475 रन बने। आईपीएल 2025 के पहले 5 मैचों में धूम-धड़ाका देखने को मिला, वहीं अब गेंदबाज वापसी करते दिख रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने 31 मार्च की शाम केलकाता नाइट राइडर्स को महज 116 रन पर ढेर कर दिया, जो इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर है।

 

यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में नर्वस थे अश्विनी कुमार, लंच छोड़ KKR को किया ढेर

 

इस सीजन बदल रहा ट्रेंड

 

आईपीएल 2025 के पहले पांच मैचों में छह 200 प्लस स्कोर देखने को मिले, जिसमें तीन बार टीमों ने 240 रन के आंकड़े को पार किया लेकिन पिछले 7 मैचों में हाईएस्ट स्कोर 196 रन रहा है। हालांकि कुछ ऐसे भी मौके रहे हैं जब टीमों ने काफी गेंदें शेष रहते टारगेट हासिल किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रन के टारगेट को 16.1 ओवर में ही लांघ दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने भी SRH के 164 रन के टारगेट को 16 ओवर में चेज कर लिया।

 

इस सीजन के शुरुआती पांच मैचों में 20 बार ओवर में 20 रन से ज्यादा बने थे। वहीं पिछले 7 मैच में ऐसा एक ही ओवर में हुआ है, उसमें भी गेंदबाज की पूरी गलती नहीं थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दीपक चाहर के ओवर में 20 रन गए थे लेकिन इसमें 4 रन ओवर थ्रो के थे। आईपीएल 2024 से तुलना करें तो पहले 12 मैचों में 23 बार बल्लेबाजों ने ओवर में 20 रन से ज्यादा बटोरे थे, जबकि इस सीजन 21 बार ही ऐसा कर पाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: '10 ओवर बैटिंग नहीं कर सकते धोनी...', CSK के कोच ने बता दी वजह

 

डेथ ओवर्स में गेंदबाजों की वापसी

 

पिछले सीजन 12 मैचों में डेथ ओवर्स में 6 बार 50 प्लस रन बने थे। इस सीजन 4 बार ही डेथ ओवर्स में फिफ्टी प्लस रन बना है। पिछले सीजन की तुलना में इस बार डेथ ओवर्स के रन रेट में भी गिरवाट आई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap