ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ी अपडेट आ रही है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के पैर से प्लास्टर हटा दिया गया है और उन्हें चलने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि पंत कुछ दिनों में बेंगलुरु में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे, जहां वह हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत को इंग्लैंड पर यह पैर की चोट लगी थी। इसके बाद से वह ऐक्शन से बाहर हैं।
टूटे पैर के साथ की बैटिंग
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत का पैर चोटिल हुआ था। पंत ने इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और सीधे पर जा लगी। इसके बाद पंत को रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। स्कैन में पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर है। इसके बावजूद अगले दिन वह बैटिंग करने उतरे और अपना अर्धशतक पूरा किया।
पंत ने टूटे पैर के साथ जोफ्रा आर्चर जैसे एक्सप्रेस गेंदबाज के खिलाफ जैसी बल्लेबाजी की, वह आज भी फैंस को रोमांचित करता है। फैंस के जज्बे को पूरी दुनिया ने सराहा था। चोट के चलते पंत कीपिंग करने में असमर्थ थे। उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने ग्लव्स पहना था। भारत ने इस मुकाबले को ड्रॉ कराने के बाद ओवल में आखिरी टेस्ट जीत सीरीज बराबरी पर खत्म की थी।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए हाथ, क्या मैच रेफरी पर गिरेगी गाज?
इस सीरीज में वापसी पर होंगी नजरें
भारतीय टीम एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। 2 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। इसमें 20 दिन से भी कम समय रह गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत का इस सीरीज तक फिट होना मुश्किल है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रह सकते हैं। पंत की नजरें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज पर होगी। साउथ अफ्रीकी टीम नवंबर-दिसंबर में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने आ रही है।
यह भी पढ़ें: 'यह जीत सेना को समर्पित...' पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले सूर्या
