भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर) की रात पाकिस्तान को 7 विकेट से धो दिया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली और विजयी छक्का जड़ा। मैच के बाद सूर्या ने यह जीत सशस्त्र बलों को समर्पित की। उन्होंने कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।
'सशस्त्र बलों ने अदम्य साहस दिखाया'
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब सूर्यकुमार यादव आए तब दर्शक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। सूर्या ने कहा कि यह शानदार एहसास है और यह जीत उनके जन्मदिन पर देश को रिटर्न गिफ्ट है। पाकिस्तान के साथ खेलने पर सूर्या ने बताया कि यह भी एक आम मैच की तरह ही था। किसी अन्य टीम के खिलाफ जैसी तैयारी होती है, वैसी ही तैयारी थी।
सूर्या ने अपनी बात खत्म करने से पहले कहा, 'हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम आज की जीत अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मुस्कुराने का और भी वजह देंगे।'
यह भी पढ़ें: सूर्या ने पाक कप्तान से नहीं मिलाया हाथ, टॉस के दौरान दिखी टेंशन
टीम इंडिया ने पाक खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी परेशानी के 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की। छक्के से मैच फिनिश करने के बाद सूर्यकुमार यादव और उनके साथ क्रीज पर खड़े शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चल दिए। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स भी पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए नहीं गए। इससे पहले टॉस के दौरान भी सूर्या ने पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच में खाली रही सीट, बायकॉट का असर या कुछ और?