एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की शु्रुआत में ही काफी टेंशन वाला माहौल रहा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के बीच तल्खी देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे से नजरें तक नहीं मिलाई। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हैं। खबरें हैं कि सूर्या ने पाक कप्तान से हाथ भी नहीं मिलाया।
टॉस के बाद आमतौर पर दोनों टीमों के कप्तान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूर्या ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को पहले ही बता दिया था कि वह टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने साथी खिलाड़ियों से भी कहा कि वे मैच के बाद पाक प्लेयर्स से हाथ मिलाएंगे या नहीं, यह उनके ऊपर है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही महीनों बाद हो रहा है, जिसके चलते देश भर में रोष है।
यह भी पढ़ें: दुबई से भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का लाइव अपडेट
जब सूर्या को न चाहते हुए मिलाना पड़ा था हाथ
एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई थी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी ने हिस्सा लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें सूर्या न चाहते हुए भी पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाते दिख रहे थे। सूर्या मीडिया से बातचीत के बाद निकल रहे थे कि सलमान आगा ने उनकी ओर हाथ बढ़ाया। सूर्या ने तब हाथ मिला लिया था।
पाकिस्तान ने जीता टॉस
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। उसने अपनी प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भले ही टॉस हार गए लेकिन उनका मानना था कि जो वह करना चाहते थे, उन्हें वहीं मिला। यानी टीम इंडिया पहले गेंदबाजी ही करना चाहती थी। भारतीय टीम भी बिना किसी बदलाव के उतरी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, क्या बोला BCCI?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद