logo

ट्रेंडिंग:

IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, क्या बोला BCCI?

एशिया कप 2025 में रविवार को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होना है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मैच खेलने पर देश भर में रोष है। इस बीच BCCI ने सफाई दी है।

India vs Pakistan

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दोनों देशों के फैंस। (Photo Credit: ICC/X)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है। यह मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई में होना है, जिसका देश भर में विरोध हो रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मैच खेलने पर भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर आलोचना हो रही है। खबरें हैं कि कई जगह पुतले जलाए गए हैं। विपक्ष और सोशल मीडिया यूजर्स इस मैच का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच BCCI ने कहा है कि सरकार की पॉलिसी के कारण हम मैच खेलने से इनकार नहीं कर सकते।

 

देश में क्रिकेट को चलाने वाली संस्था BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने सफाई दी कि मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट में खेलना सरकार की पॉलिसी है और इस वजह से हम पीछे नहीं हट सकते। देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगे और यह पिछले अप्रिय घटनाक्रमों का करारा जवाब होगा।

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने बांग्लादेश को धोया, पथुम निसंका ने ठोकी फिफ्टी

BCCI ने भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या-क्या कहा?

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने आज तक से कहा, 'कल मैच के लिए बतौर BCCI सचिव हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं। हमें भरोसा है कि खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत से उतरेंगे और यह उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते। भारत को भले ही ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में खेलना भारत सरकार की पॉलिसी है। इसी वजह से हम इन मैचों से इनकार नहीं कर सकते।'

 

यह भी पढ़ें: माइक हेसन ने पूरी तरह से बदल दी है पाकिस्तान की टीम, कैसा रहा परिणाम?

अनुराग ठाकुर ने बताई यह मजबूरी

भारत-पाकिस्तान मैच को बायकॉट करने की तेज हो रही बहस पर BJP के सांसद और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ACC और ICC इवेंट्स में खेलना अनिवार्य है। अगर नहीं खेलेंगे तो टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा या पॉइंट्स दूसरी टीम को मिल जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, हम द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी।

 

अनुराग ठाकुर ने न्यूज एजेंसी ANI की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'जब ACC या ICC के टूर्नामेंट होते हैं तो देशों के लिए खेलना अनिवार्य हो जाता है। अगर वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा या मैच छोड़ना पड़ेगा और पॉइंट्स दूसरी टीम को मिल जाएंगे। मगर भारत, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता। हमने वर्षों पहले यह तय कर लिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, हम द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap