logo

ट्रेंडिंग:

एशिया कप: श्रीलंका ने बांग्लादेश को धोया, पथुम निसंका ने ठोकी फिफ्टी

Sri Lanka vs Bangladesh Highlights: बांग्लादेश ने खराब शुरुआत से उबरकर श्रीलंका को 140 रन का टारगेट दिया था, जिसे टी20 एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने 32 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया।

Sri Lanka vs Bangladesh

बांग्लादेश का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते श्रीलंकाई खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

टी20 एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत जीत की है। अबू धाबी में शनिवार (13 सितंबर) को खेले एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका को 140 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 14.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उसकी ओर से ओपनर पथुम निसंका ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। निसंका ने महज 34 गेंद में 50 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

 

तीसरे नंबर पर उतरे कामिल मिशारा 32 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। रन चेज में पहला विकेट 13 रन पर गिरने के बाद उन्होंने और निसंका ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। कप्तान चरिथ असलंका ने 4 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए। उनके बल्ले से एक छक्का निकला। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा बाकी सब गेंदबाज महंगे रहे, जिससे बांग्लादेश को करारी हार का सामना करना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल, क्या बोला BCCI?

 

 

चमीरा-तुषारा के सामने बेबस नजर आई बांग्लादेशी टीम

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला था कि उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। नुवान तुषारा ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर तंजिद हसन को क्लीन बोल्ड किया। साथ ही उन्होंने इस ओवर में कोई रन नहीं दिए। अगले ओवर में दुष्मंता चमीरा ने दूसरे ओपनर परवेज हुसैन इमॉन को निपटाया। चमीरा ने भी मेडन निकाला। बांग्लादेश की टीम इन झटकों से उबरी भी नहीं थी कि पावरप्ले के अंदर तौहीद हृदोय (8) रन आउट हो गए।

 

पावरप्ले खत्म होने के बाद लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और महेदी हसन (9) और लिटन दास (28) को लगातार ओवरों में चलता कर 53 के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम को समेट दिया। मुसीबत में फंसी बांग्लादेशी टीम को जाकेर अली (नाबाद 41) और शमिम हुसैन (42) ने निकाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 86 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ। इस बड़ी हार के बाद बांग्लादेश की टीम करो या मरो वाली स्थिति में पहुंच गई है। उसे सुपर-4 में जाने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को हराना होगा।

 

यह भी पढ़ें: माइक हेसन ने पूरी तरह से बदल दी है पाकिस्तान की टीम, कैसा रहा परिणाम?

श्रीलंका और बांग्लादेश की प्लेइंग-XI

श्रीलंका - पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दसुन शनाका, चरिथ असलंका, कामिंदु मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, दुष्मंता चमीरा, मथिशा पथिराना, नुवान तुषारा

 

बांग्लादेश - तंजिद हसन, परवेज हुसैन इमॉन, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन, जाकेर अली, शमिम हुसैन, रिशाद हुसैन, तंजिम हसन साकिब, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap