भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 सितंबर) को एशिया कप मैच खेला जाना है। दोनों देशों के बीच मौजूदा हालातों और कुछ स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से इस मैच को लेकर उतनी उत्सुकता नहीं है। भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार्स के बगैर उतरी है। ये दोनों दिग्गज टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इसीलिए वे टी20 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े नाम नहीं हैं। इन दोनों को धीमा खेलने के चलते टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की हाइप भले ही पहले जैसी ना हो लेकिन टक्कर बराबर की मानी जा रही है। न्यूजीलैंड के माइक हेसन के व्हाइट बॉल कोच बनने के बाद से पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में अपना स्टाइल बदला है। पाक टीम ने बाबर-रिजवान से पल्ला झाड़ उन बल्लेबाजों को लगातार मौके दिए हैं, जो अपना दिन होने पर कहीं से भी मैच जिता सकें। साहिबजादा फरहान, हसन नवाज और मोहम्मद हारिस इसका बड़ा उदाहरण हैं।
यह भी पढ़ें: डेविस कप में स्विट्जरलैंड की वापसी, भारतीय जोड़ी हारी
लगातार दो डक के बाद भी मैनेजमेंट ने दिया मौका
हसन नवाज इस साल मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना टी20 इंटनरेशनल डेब्यू करते हुए खाता नहीं खोल सके थे। इसके बाद अगले मैच में वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। लगातार दो डक के बाद भी हसन नवाज पर से मैनेजमेंट का भरोसा डगमगाया नहीं और उन्हें सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी उतारा गया। उस समय 22 साल के रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस बार टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। हसन नवाज ने 45 गेंद में नाबाद 105 रन की तूफानी पारी खेल पाकिस्तान को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।
माइक हेसन के कार्यकाल में हसन, हारिस और साहिबजादा जैसे प्लेयर्स को खूब सपोर्ट मिला है। अब सवाल ये है कि इसका फायदा पाकिस्तानी टी20 टीम को कितना हुआ है? आइए आंकड़े देखते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं दक्षिणेश्वर सुरेश, जिन्होंने डेविस कप डेब्यू पर किया उलटफेर?
पाकिस्तान का परिणाम कैसा रहा?
पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में 2-0 से हार के बाद पाकिस्तान ने अपना अप्रोच बदला। इस साल की पहली ही टी20 सीरीज, जो न्यूजीलैंड में थी, वहां पाक ने एक दम नई टीम भेजी। इस दौरे पर पाकिस्तान ने भले ही 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से गंवा दी लेकिन उसके खेलने के अंदाज ने एक्सपर्ट्स को प्रभावित किया। पाक टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जो एकमात्र जीत दर्ज की, वह धमाकेदार अंदाज में आई। उसने 204 रन का टारगेट महज 16 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हसन नवाज ने इसी मुकाबले में शतक जड़ा था।
PSL के बाद पाक टीम की अगली टी20 सीरीज घर में बांग्लादेश से थी। मेजबान टीम ने इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद बांग्लादेश में पाकिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के हाथों हार के बाद फिर से बाबर-रिजवान को टी20 सेट अप में लाने की मांग उठी लेकिन मैनेजमेंट टस से मस नहीं हुई। पाक टीम ने इसी अप्रोच के साथ वेस्टइंडीज को उसके घर में 2-1 से हराया और एशिया कप से ठीक पहले UAE ट्राई सीरीज अपने नाम की।
2025 में पाकिस्तान टी20 टीम का प्रदर्शन
- न्यूजीलैंड में 5 मैचों की टी20 सीरीज 1-4 से हारी
- बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज 3-0 से जीता
- बांग्लादेश में 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-2 से हारी
- वेस्टइंडीज में 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीता
- UAE टी20 ट्राई सीरीज जीती
पाकिस्तान ने इस साल जीते 11 टी20 मैच
पाकिस्तान की टीम ने बाबर-रिजवान को बाहर करने के बाद या यूं कहें कि इस साल 19 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 11 में जीत मिली है। वहीं 8 में पाक टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पिछले 10 मैचों की बात करें तो पाकिस्तान ने 7 जीत हासिल की है।
2025 में पाकिस्तान का टी20 रिकॉर्ड: