logo

ट्रेंडिंग:

डेविस कप में स्विट्जरलैंड की वापसी, भारतीय जोड़ी हारी

डेविस कप 2025 के वर्ल्ड ग्रुप-1 मुकाबले में एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलीपल्ली की भारतीय जोड़ी स्विट्जरलैंड के याकूब पॉल और डोमिनिक स्ट्रिकर से हार गई है। भारत को मुकाबला अपने नाम करने के लिए अब दो रिवर्स सिंगल्स मैच में से एक जीतना होगा।

Sriram Balaji Rithvik Bollipalli

रित्विक बोलीपल्ली और एन श्रीराम बालाजी। (Photo Credit: Asian Tennis Federation/X)

स्विट्जरलैंड के बील में चल रहे डेविस कप 2025 के वर्ल्ड ग्रुप-1 मुकाबले में एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलीपल्ली भारतीय जोड़ी हार गई है। उन्हें शनिवार (13 सितंबर) को स्विटजरलैंड के याकूब पॉल और डोमिनिक स्ट्रिकर ने 2 घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 4-6, 7-5 से मात दी। डबल्स मुकाबला जीत स्विट्जरलैंड ने क्वालिफायर की रेस में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

 

भारत ने कल (शुक्रवार) दोनों सिंगल्स मुकाबले जीते थे। दक्षिणेश्वर सुरेश और सुमित नागल ने सिगल्स में जेरोम काइम और मार्क-एंड्रिया ह्यूस्लर को हराकर भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई थी। स्विट्जरलैंड की वापसी के बाद भी भारत 2-1 से आगे है। उसे मुकाबले जीतने के लिए दो रिवर्स सिंगल्स मैच में से एक अपने नाम करना होगा। दो बार के ओलंपियन सुमित नागल अब जेरोम काइम से भिड़ेंगे।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं दक्षिणेश्वर सुरेश, जिन्होंने डेविस कप डेब्यू पर किया उलटफेर?

भारत ने जीता पहला सेट

बालाजी और स्ट्रिकर ने शुरूआत में काफी अच्छी सर्विस करके एक भी पॉइंट गंवाए बिना अपनी सर्विस बरकरार रखी। बोलीपल्ली के डबल फॉल्ट पर भारत ने पहला पॉइंट गंवाया। भारतीय जोड़ी ने पॉल पर दबाव बनाये रखा लेकिन ड्यूस पॉइंट के बाद स्विस जोड़ी ने वापसी कर ली। भारतीय जोड़ी ने स्ट्रिकर की सर्विस पर छठे गेम में तीन ब्रेक पॉइंट बनाए। इसमें से तीसरा भुनाया जब स्ट्रिकर का फोरहैंड शॉट नेट में जा लगा। अगले गेम में बालाजी के स्मैश पर भारत ने 5-3 की बढ़त बना ली। फोरहैंड रिटर्न पर बालाजी की गलती से स्विस टीम को वापसी का मौका मिला और पॉल ने ब्रेक पॉइंट भुनाकर स्कोर बराबर कर दिया। टाइब्रेकर में पॉल की लगातार गलतियों से भारत ने पहला सेट जीत लिया।

 

यह भी पढ़ें: 'तुम्हें हिंदी आती है...' जब गुकेश की ट्रांसलेटर बनी थीं दिव्या

दूसरे सेट में बराबरी के बाद फिसली भारतीय जोड़ी

दूसरे टेस्ट में स्कोर 4-4 की बराबरी पर था। बालाजी को नौवें गेम में निर्णायक ब्रेक पॉइंट हासिल करने का मौका मिला लेकिन वह वॉली चूक गए। पॉल का फोरहैंड पर रिटर्न बाहर चला गया जिस पर भारत को फिर अवसर मिला लेकिन स्ट्रिकर के फोरहैंड पर शानदार रिटर्न से यह भी मौका चला गया। पॉल ने अपनी सर्विस बरकरार रखी और बोलीपल्ली की सर्विस टूटने पर भारत ने दूसरा सेट गंवा दिया। तीसरे सेट में बोलीपल्ली ने डबल फॉल्ट किया और बैकहैंड पर भी गलती की। पॉल के फोरहैंड विनर पर स्विस जोड़ी को तीन मैच पॉइंट मिले और बोलीपल्ली की रिटर्न नेट में जाने पर उन्होंने तीसरा सेट और मैच जीत लिया।

Related Topic:#Davis Cup#Tennis

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap